कुत्ते पर हावी हुआ 3 साल का बच्चा, ‘पुष्पा’ स्टाइल में मुंह से काट लिया डॉगी का कान, Video में देखें आगे क्या हुआ?
January 15, 2025 | by Deshvidesh News

Kid bites Dog Video Viral: बीते कुछ समय पहले आवारा कुत्तों के बच्चों पर हमले के कई मामले सामने आए थे. इसमें ज्यादातर केस आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के थे. इन दोनों राज्यों में कुत्तों ने लोगों का जीना दुश्वार कर रखा था. यहां, आवारा कुत्तों ने गली में खेल रहे बच्चों पर एक के बाद एक अटैक कर उन्हें गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था. यहां तक कि गली के आवारा कुत्तों ने घर के आंगन में खेल रहे बच्चों तक पर हमला कर दिया था. ऐसे में आवारा कुत्तों के आतंक से लोगों में दहशत पैदा हो गई और वहीं, प्रशासन ने भी इन आवारा कुत्तों को पकड़ने का अभियान चला लोगों को राहत की सांस दी, लेकिन अब एक ऐसा ही मामला सामने आ रहा है, मगर इस बार मामला उल्टा पड़ गया है. दरअसल, दो से तीन साल के बच्चे पर कुत्ते ने हमला किया, लेकिन इस बच्चे ने कुत्ते को सबक सिखा दिया.
पुष्पा की तरह बच्चा का खा गया कान (Kid bites Dog Video)
इस पूरे वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप देखेंगे कि एक बच्चा अपना स्कूल बैग लेकर एक गाड़ी में चढ़ता दिख रहा है और वहीं, पीछे से एक काला कुत्ता इस बच्चे पर अटैक कर देता है. पहले तो कुत्ता बच्चे पर हावी होता नजर आता है और अगले ही पल यह बच्चा कुत्ते का कान ठीक वैसे ही काट लेता है, जैसे फिल्म पुष्पा 2 द रुल में अल्लू अर्जुन अपने दुश्मन का कान उसके चेहरे से अलग कर देता है. बच्चे के काटते ही यह आवारा काला कुत्ता आएं..आएं..करता हुआ चीखता है. अब सोशल मीडिया पर इस हिम्मती बच्चे की लोग दाद दे रहे हैं.
देखें Video:
लोगों ने कहा बहादुर बच्चा (Kid bites Dog Viral Video)
इस वायरल वीडियो पर एक यूजर ने लिखा है, इस बच्चे की ऐसी हिम्मत से पूरा कुत्ता समाज डरा हुआ है’. दूसरा यूजर लिखता है, अब आया ऊंट पहाड़ के नीचे’. तीसरे यूजर ने लिखा है, इस बच्चे में तो पुष्पाराज वाला स्वैग आ गया, कुत्ते का कान खा गया’. चौथे यूजर ने लिखा है, आजकल बच्चों पर कुत्ते के हमले आम हो गए हैं, इसलिए बच्चों को अकेले बाहर ना जाने दें’. पांचवां यूजर लिखता है, बच्चे की हिम्मत तो देखो’. कुत्ते को बच्चे के काटने के इस वीडियो पर अब लोग ऐसे ही इसकी हिम्मत की दाद रहे हैं. इस वीडियो पर डेढ़ लाख से ज्यादा लाइक्स और ढाई लाख के करीब यह वीडियो शेयर किया गया है.
ये Video भी देखें:
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
Somvar Vrat: सोमवार व्रत के दिन महादेव का इस विधि से करें पूजन, कुछ नियमों का रखें ख्याल
February 24, 2025 | by Deshvidesh News
यूपी के सोनभद्र में बड़ा हादसा, 10 फीट उड़ते हुए कार घर में घुसी, 6 की मौत
February 2, 2025 | by Deshvidesh News
राजस्थान : मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने अपनी ही सरकार पर लगाया जासूसी का आरोप
February 7, 2025 | by Deshvidesh News