जब हिना को आधी रात को पता चला कि उन्हें कैंसर है, तो जानें क्यों एक्ट्रेस ने तुरंत मंगवाया था फालूदा
January 9, 2025 | by Deshvidesh News

इंडियाज बेस्ट डांसर वर्सेस सुपर डांसर: चैम्पियंस का टशन का आगामी एपिसोड मकर संक्रांति के उत्सव को और भी शानदार बनाने का वादा करता है. इस त्यौहारी उत्साह का जोश बढ़ाते हुए, चुनौतियों को रंग-बिरंगी पतंगों पर अनोखे ढंग से पेश करते हुए, प्रतियोगिता में एक नया मोड़ लाया जाएगा. हर्ष लिंबाचिया की मेजबानी वाले इस डांस रियलिटी शो में मलाइका अरोड़ा टीम इंडियाज बेस्ट डांसर की गौरवशाली मालकिन हैं, जबकि गीता कपूर टीम सुपर डांसर की असाधारण युवा प्रतिभाओं की मेंटर हैं. इस रोमांचक मुकाबले पर मशहूर कोरियोग्राफर/निर्देशक रेमो डिसूजा की नजर है, जो सुनिश्चित कर रहे हैं कि यह मुकाबला निष्पक्ष होने के साथ ही बेहद दिलचस्प रहे. इस एपिसोड में मशहूर अदाकारा हिना खान भी शामिल होंगी, जो अपनी नई ड्रामा वेब सीरीज गृहलक्ष्मी के प्रमोशन पर आई थीं. हिना ने कैंसर से जूझने के अपने प्रेरक सफर के बारे में बताया, जिससे जज, प्रतियोगी और दर्शक बेहद प्रभावित हुए.
इस बीमारी के निदान के वक्त को याद करते हुए हिना कहती हैं, “जिस रात मुझे पता चला, उस रात मेरा पार्टनर घर आया, जब मैं डिनर कर रही थी. डिनर करने के बाद, उन्होंने मुझे बताया कि रिजल्ट पॉजिटिव थे, और उनके आंसू गिरने लगे. यह बात मुझे बहुत बुरी लगी. 10 मिनट तक मैं चुप रही. दर्द शेयर किए जाने से ठीक पहले, मैंने अपने भाई के साथ फालूदा का ऑर्डर दिया था. जब डिलीवरी के लिए घंटी बजी, तो ऐसा लगा कि ‘घर में मीठा आया है.’ वह फालूदा मेरे लिए महत्वपूर्ण मोड़ बन गया. निराश होने के बजाय, मैंने सकारात्मक रहने का फैसला किया.हमने साथ में फालूदा खाया और फिर हम सो गए.”
हिना ने केयर गिवर्स की क्षमता के बारे में भी बात की और कहा, “मुझे एहसास हुआ कि केयर गिवर्स को हमसे कहीं ज्यादा परेशानियों से गुजरना पड़ता है. मैंने सुनिश्चित किया कि घर का माहौल हमेशा सकारात्मक रहे. मैंने कभी भी किसी रोगी की तरह बर्ताव नहीं किया और सुनिश्चित किया कि मैं हमेशा की तरह उत्साह से भरी रहूं.”
अपने इलाज के दौरान, हिना ने बहुत अधिक साहस और दृढ़ संकल्प दिखाया. उन्होंने बताया कि कैसे उनकी सर्जरी, जिसमें 8 घंटे लगने की उम्मीद थी, 15 घंटे लग गए. फिर भी, जागने पर उनका पहला विचार उनके केयरगिवर्स के लिए था. “जब वे मुझे ओटी से बाहर ले गए, तो हर कोई गेट पर खड़ा था. मैं उन्हें देखकर मुस्कुराई, उनका हाथ थामा, और उस मुस्कान ने सब कुछ बदल दिया.” हिना की प्रेरणादायक कहानी उनकी क्षमता और “संकल्प शक्ति” पर उनके विश्वास का प्रमाण है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
अंतरिक्ष से दिखा संगम नगरी का जगमगाता नजारा, NASA एस्ट्रोनॉट ने शेयर की खूबसूरत तस्वीरें
January 27, 2025 | by Deshvidesh News
SC में रणवीर इलाहाबादिया का केस लड़ रहे इस वकील का क्या है पूर्व CJI से कनेक्शन? पढ़ें पूरी इनसाइड स्टोरी
February 15, 2025 | by Deshvidesh News
केंद्र ने पीएम-आशा योजना को 2025-26 तक जारी रखने की मंजूरी दी
February 18, 2025 | by Deshvidesh News