जब स्कूटी लेकर मुंबई की सड़कों पर निकले थे विराट-अनुष्का, पहचान भी नहीं पाए थे फैंस, कपल ने छानी थी एक-एक गली
February 8, 2025 | by Deshvidesh News

स्टार कपल विराट कोहली और अनुष्का शर्मा हमेशा से कपल गोल सेट करते आए हैं. कभी साथ में जिम करते देखे गये हैं, तो कभी इनके डांस के वीडियो ने इनके फैंस का फुल मनोरंजन किया है. वहीं, आज से तीन साल पहले साल 2022 में आम लोगों की तरह जिंदगी जीने के लिए विराट-अनुष्का स्कूटी से मुंबई की सड़कों पर निकल गए थे. दोनों ने हेलमेट लगाया हुआ था और दोनों को कोई पहचान भी नहीं पाया था. अनुष्का-विराट मड आइलैंड में एक प्रोजेक्ट की शूटिंग के बाद स्कूटी पर सैर करने निकले थे. इस दौरान कपल ने ट्रैफिक के सभी नियमों का पालन किया था.
जब स्कूली ले सड़कों पर निकले थे ‘विरुष्का’
इस थ्रोबैक वीडियो में आप देख सकते हैं कि विराट कोहली ने ग्रीन शर्ट पर ब्लैक पैंट पहनी हुई है और सिर पर ब्लैक रंग का हेलमेट लगाया हुआ है. वहीं, अनुष्का शर्मा ऑल ब्लैक लुक में दिख रही हैं. अनुष्का ने हाथ में व्हाइट रंग का बड़ा छाता पकड़ा हुआ है. कपल ने व्हाइट रंग के मैचिंग स्नीकर भी पहने हुए हैं. सोशल मीडिया पर विराट-अनुष्का का यह वीडियो खूब वायरल हुआ था और कई लोगों ने वीडियो के कमेंट बॉक्स में लिखा था कि उन्होंने सड़क पर विरुष्का देखा था. अनुष्का-विराट की स्कूटी राइड पर कई लोगों ने लिखा था, ‘स्टार बनने के बाद ये लोग आम जिंदगी जीने के लिए तरस जाते हैं’.
विरुष्का का वर्कफ्रंट
बता दें, विराट कोहली इन दिनों अपनी बेहद खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. विराट बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में फेल हुए और इसके बाद उन्हें घरेलू मैदान पर रणजी ट्रॉफी खेलने के लिए उतारा गया, वहां भी विराट का बल्ला नहीं चला था. अब विराट कोहली 19 फरवरी से पाकिस्तान और दुबई में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारी कर रहे हैं. दूसरी तरफ अनुष्का शर्मा घर पर रहकर दोनों बच्चे वामिका और अकाय को संभाल रही हैं. अनुष्का शर्मा को लंबे समय से फिल्मों में नहीं देखा गया है. अनुष्का महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की बायोपिक चकदा एक्सप्रेस से सालों से चर्चा में हैं, लेकिन लगता है यह फिल्म बंद डिब्बे में डाल दी गई है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
अगर इस तरह इस्तेमाल करेंगे जायफल और सरसों का तेल तो, इन 5 स्वास्थ्य समस्याओं से मिल जाएगी निजात
January 14, 2025 | by Deshvidesh News
NDTV Exclusive: बजट के बाद क्या प्राइवेट सेक्टर इन्वेस्टमेंट को बढ़ाएगा… जानिए वित्त मंत्री का जवाब
February 2, 2025 | by Deshvidesh News
अब तक कितनी बार मिल चुके हैं पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप, फरवरी में कहां हो सकती है मुलाकात
January 29, 2025 | by Deshvidesh News