जब सैफ के स्टारडम से अमृता सिंह को होने लगी थी जलन, इंटरव्यू में कही थी चौंकाने वाली बातें, VIDEO देख रह जाएंगे हैरान
January 15, 2025 | by Deshvidesh News

अमृता सिंह और सैफ अली खान की राहें कई बरस पहले अलग हो चुकी हैं. अमृता सिंह और सैफ अली खान की शादी उस दौर की है जब अमृता सिंह खुद एक स्टार थीं और सैफ अली खान मूवीज में पहचान बनाने के लिए स्ट्रगल कर रहे थे. शादी के कुछ समय बाद अमृता सिंह प्रेग्नेंट हुईं और फिर काफी कुछ बदल गया. अपने एक इंटरव्यू में अमृता सिंह ने खुलासा किया कि वो फिजिलकील काफी बदल गई थीं. तब वो अलग तरह का प्रेशर महसूस करती थीं, लेकिन तब सैफ अली खान के रवैये ने उनकी कुछ अलग तरह से मदद की.
सैफ ने नहीं की डिमांड
जर्प मीडिया नाम के इंस्टाग्राम हैंडल से अमृता सिंह का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा. इस वीडियो में पूजा बेदी उनसे कुछ सवाल पूछ रही हैं. अमृता सिंह ने इंटरव्यू में बताया कि डिलीवरी के बाद उन्होंने काफी वेट पुटऑन किया था. जिसके बाद उन्हें लुक्स पर ध्यान देना जरूरी हो गया. लेकिन सैफ अली खान का एटीट्यूड उनके लिए काफी फायदेमंद रहा. अमृता सिंह ने इंटरव्यू में कहा कि सैफ अली खान कभी डिमांडिंग हसबैंड नहीं रहे. हालांकि उन्हें ये पसंद था कि अमृता सिंह कभी कभी उनके लिए जरूर तैयार हों. अमृता सिंह ने आगे कहा कि वो खुद भी अपने लिए करना चाहती थीं.
माइंड को किया डैमेज
अमृता सिंह से पूजा बेदी ने इस इंटरव्यू में पूछा कि कभी आपको खुद को लगा हो कि जिमिंग की जानी चाहिए. अमृता सिंह ने इसके जवाब में कहा कि वो ऐसी पर्सन नहीं हैं कि उनसे कोई उनकी मर्जी के बिना कुछ करवा सके. लेकिन उन्हें लगता था कि एक सुपरस्टार की वाइफ होने के नाते उन्हें अच्छा दिखना जरूरी है. पूजा बेदी ने उनसे सवाल किया कि क्या इस वजह से इनसिक्योर फील करती थीं. इसके जवाब में अमृता सिंह ने कहा कि हां इनसिक्योर से ज्यादा उन्हें लगता था कि वो इससे अपना दिमाग ही डैमेज कर रही हैं. अमृता सिंह के इस ओल्ड इंटरव्यू को 1 लाख 9 हजार से ज्यादा लोग पसंद कर चुके हैं.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
हर्षा रिछारिया ने रोते हुए शेयर की अपनी वीडियो, बताया आखिर महाकुंभ में क्या हुआ उनके साथ
January 17, 2025 | by Deshvidesh News
Stock Market Today: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव जारी, सेंसेक्स-निफ्टी बढ़त के साथ कर रहे कारोबार
January 30, 2025 | by Deshvidesh News
वेलेंटाइन डे पर नहीं देखना चाहते रोमांटिक फिल्म, तो घर बैठे देखें अब तक की सबसे वॉयलेंट फिल्म, बॉक्स ऑफिस पर की है ताबड़तोड़ कमाई
February 14, 2025 | by Deshvidesh News