मणिपुर में सुरक्षा को लेकर अमित शाह ने की बैठक, जानिए गृहमंत्री का 8 मार्च वाला आदेश
March 1, 2025 | by Deshvidesh News

Amit Shah Meeting On Manipur: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को सुरक्षा बलों को निर्देश दिया कि वे आठ मार्च से मणिपुर में सभी सड़कों पर लोगों की निर्बाध आवाजाही सुनिश्चित करें. गृह मंत्री ने मणिपुर की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि सड़कों पर अवरोध पैदा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए.

पूर्वोत्तर राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू होने के बाद यह इस प्रकार की पहली बैठक है. मई 2023 से इंफाल घाटी में मैइती और आसपास की पहाड़ियों पर बसे कुकी जातीय हिंसा में 250 से अधिक लोग मारे गए हैं और हजारों लोग बेघर हो गए हैं.
गृह मंत्री ने मणिपुर में सुरक्षा स्थिति का जायजा लिया. उन्हें राज्य में कानून-व्यवस्था की समग्र स्थिति पर विस्तृत जानकारी दी गई. बैठक में राज्यपाल अजय कुमार भल्ला तथा मणिपुर सरकार, सेना और अर्धसैनिक बलों के शीर्ष अधिकारी शामिल हुए.
एन. बीरेन सिंह के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के कुछ दिनों बाद पूर्वोत्तर राज्य में राजनीतिक अनिश्चितता पैदा हो गई थी. इसके बाद केंद्र ने 13 फरवरी को मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगा दिया था.

राज्यपाल भल्ला ने लूटे गए और अवैध रूप से रखे गए हथियारों को सात दिन के भीतर स्वेच्छा से पुलिस के सुपुर्द करने का 20 फरवरी को आग्रह किया था. उन्होंने आश्वासन दिया था कि इस अवधि के दौरान हथियार सौंपने वालों के खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं की जाएगी.
इस अवधि में मुख्य रूप से घाटी के जिलों में 300 से अधिक हथियार जनता द्वारा सौंपे गए. इनमें मैइती चरमपंथी समूह अरम्बाई टेंगोल द्वारा सौंपे गए 246 आग्नेयास्त्र शामिल हैं. भल्ला ने लूटे गए और अवैध हथियारों को पुलिस को सौंपने की समयसीमा शुक्रवार को बढ़ाकर छह मार्च शाम चार बजे तक कर दी थी.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
पूर्वांचल+बिहार, कौन हैं दिल्ली के मंत्री पंकज सिंह और क्या है सियासी सार, समझिए
February 20, 2025 | by Deshvidesh News
12वीं के बाद समझ नहीं आ रहा किस फील्ड में आगे बढ़ें? कॉमर्स के स्टूडेंट्स के लिए हैं ये 5 बेस्ट करियर ऑप्शन
February 20, 2025 | by Deshvidesh News
NDTV Explainer: भारत को दुनिया में अलग पहचान दिलाने वाले संविधान को कुछ यूं किया गया था तैयार… पढ़िए इसके बनने की पूरी कहानी
January 25, 2025 | by Deshvidesh News