Desh Videsh News.

Desh Videsh News.

Deshvidesh News

जब लंदन में अपने पिता से बिछड़ गई बच्ची की अक्षय कुमार ने की थी मदद, ऐसे मिली एक पिता को उसकी बेटी 

January 28, 2025 | by Deshvidesh News

जब लंदन में अपने पिता से बिछड़ गई बच्ची की अक्षय कुमार ने की थी मदद, ऐसे मिली एक पिता को उसकी बेटी

अक्सर भीड़भाड़ वाली जगह पर बच्चों का हाथ छूट जाता है और वह हमसे खो जाते हैं, फिर उन्हें ढूंढने के लिए मां-बाप परेशान होते हैं और खुद बच्चा भी बहुत परेशान होता है. ठीक इसी तरह से साल 2010 में बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार के साथ भी एक वाक्या घटा. जब वो अपनी फिल्म पटियाला हाउस का प्रमोशन करने के लिए लंदन गए हुए थे.  इस प्रमोशनल इवेंट की भीड़ भाड़ में एक छोटी सी बच्ची अपने पिता से बिछड़ गई और यह देखकर अक्षय कुमार का दिल पिघल गया. फिर किस तरह से उन्होंने बच्ची की मदद की आइए आपको दिखाते हैं थ्रोबैक वीडियो.

अक्षय कुमार की दरियादिली

How Akshay Kumar reunited a lost daughter with her dad in London during the premiere of Patiala House in 2010.
byu/Janaab_e_Marvel_3000 inBollyBlindsNGossip

Reddit पर r/BollyBlindsNGossip नाम से बने पेज पर अक्षय कुमार का एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया गया है. यह वीडियो साल 2010 का है, जब वह अपनी फिल्म पटियाला हाउस को प्रमोट करने के लिए लंदन के एक सेमिनार में पहुंचे थे. इस दौरान वह जैसे ही कार की तरफ जाते हैं, तो एक बच्ची रोती हुई नजर आती है. जिससे अक्षय पूछते हैं क्या हुआ, तो वह बताती है कि उसके पिता उससे बिछड़ गए हैं. इसके बाद अक्षय कुमार माइक लेकर जोर-जोर से उसके पिता नरेंद्र का नाम पुकारते हैं और बेटी को अपने बिछड़े हुए बाप से मिलवाते हैं. सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और सैकड़ों लोग इसे लाइक कर चुके हैं. अक्षय कुमार खुद एक बेटी के पिता हैं, इसलिए शायद वह बाप बेटी के इस दुख को देख नहीं पाए और खुद ही बच्ची को पिता से मिलने का बीड़ा उठा लिया.

अक्षय कुमार का वर्कफ्रंट

अक्षय कुमार के वर्कफ्रंट की बात करें तो इस समय बड़े पर्दे पर उनकी फिल्म स्काई फोर्स दर्शकों को खूब पसंद आ रही हैं, जिसमें उनके साथ वीर पहारिया, सारा अली खान और निमृत कौर जैसे एक्टर्स भी हैं. यह फिल्म साल 1965 में भारत-पाकिस्तान हवाई युद्ध पर बेस्ड है. यह भारत का पाकिस्तान पर पहला और सबसे घातक हवाई हमला था, जो पाकिस्तान के सरगोधा एयरबेस पर हुआ था. इसके अलावा अक्षय कुमार जल्दी ओ माय गॉड-3, हाउसफुल 5, जॉली एलएलबी 3 और वेलकम टू द जंगल फिल्म में भी नजर आने वाले हैं.

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp