Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

‘न ज्यादा, न कम’, PM मोदी से मुलाकात से पहले ट्रंप ने फोड़ा ‘टैरिफ बम’, जानें भारत के लिए क्‍या कहा? 

February 14, 2025 | by Deshvidesh News

‘न ज्यादा, न कम’, PM मोदी से मुलाकात से पहले ट्रंप ने फोड़ा ‘टैरिफ बम’, जानें भारत के लिए क्‍या कहा?

पीएम नरेंद्र मोदी से ऐतिहासिक मुलाकात से पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने टैरिफ नीति को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है. राष्‍ट्रपति ट्रंप ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि जैसा दूसरे देश हमारे साथ करेंगे, हम वैसा ही उनके साथ करेंगे. इसके साथ राष्‍ट्रपति ट्रंप ने टैरिफ नीति पर हस्ताक्षर किए हैं. राष्‍ट्रपति ट्रंप के बयान से अंदाजा लगाया जा रहा है कि अमेरिका की नई टैरिफ नीति है कि जो देश अमेरिका पर जितना टैरिफ लगाएगा, अमेरिका भी उतना ही टैरिफ उस देश पर लगाएगा.

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि व्यापार के मामले में मैंने तय किया है कि निष्पक्षता के उद्देश्य से, मैं पारस्परिक शुल्क लगाऊंगा  यानी, जो भी देश संयुक्त राज्य अमेरिका से शुल्क लेंगे, हम उनसे शुल्क लेंगे – न ज़्यादा, न कम. उन्होंने कहा, वे हमसे कर और शुल्क वसूलते हैं, यह बहुत आसान है कि हम उनसे बिल्कुल वैसे ही कर और शुल्क वसूलेंगे.

रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति का ये बयान पीएम मोदी से मुलाकात से पहले आया है, जिसके कई मायने निकाले जा रहे हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ने कहा है कि भारत में किसी भी अन्य देश की तुलना में अधिक टैरिफ हैं.

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp