Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

जब माधुरी दीक्षित को फिल्म में साइन कर डायरेक्टर को सुनने पड़े थे ताने, लोगों ने कहा- तू पागल हो गया है… 

January 12, 2025 | by Deshvidesh News

जब माधुरी दीक्षित को फिल्म में साइन कर डायरेक्टर को सुनने पड़े थे ताने, लोगों ने कहा- तू पागल हो गया है…

अपनी पीढ़ी की सबसे सफल बॉलीवुड स्टार्स में से एक माधुरी दीक्षित ने अपने करियर की शुरुआत कई फ्लॉप फिल्मों से की थी. सिद्धार्थ कन्नन के साथ हाल ही में एक इंटरव्यू में फिल्म मेकर इंद्र कुमार जिन्होंने उन्हें दिल और बेटा में डायरेक्ट किया था ने बताया कि कैसे 80 के दशक के आखिर में माधुरी को एक समय “मनहूस” माना जाता था और लोगों ने उन्हें उन्हें कास्ट न करने की सलाह दी थी. इंद्र कुमार ने दिल में आमिर खान और माधुरी दीक्षित को कास्ट करने का अपना वो समय याद किया और उस बारे में बात की.

उन्होंने कहा, “जब मैंने माधुरी को आमिर खान के साथ दिल के लिए साइन किया तब भी सब ठीक था लेकिन जब मैंने उन्हें बेटा के लिए भी साइन किया तो सभी ने कहा, ‘पागल हो गया है तू, इसकी कोई फिल्म नहीं चल रही है.’ उस समय तक माधुरी की कोई हिट नहीं थी वहीं आमिर के खाते में ‘कयामत से कयामत तक’ जैसी बड़ी हिट थी. तब एक इंटरव्यू सामने आ आया था जिसमें कहा गया था, ‘माधुरी एक बदकिस्मत लड़की है. वह जिस भी फिल्म में होती है, वह फ्लॉप हो जाती है.’ फिर भी मैंने 1988 में माधुरी के साथ दिल और बेटा दोनों पर काम करना शुरू कर दिया. मुझे उन पर भरोसा था. मेरे दिल में कुछ ऐसा था जो कहता था, ‘यार, इसमें बात है, कुछ है इसमें.'” 

उन्होंने आगे याद किया कि कैसे तेजाब की रिलीज के बाद उनकी “बेचारी फ्लॉप” छवि बदल गई. उन्होंने कहा, “इसके बाद, मैं भी लकी था. मैंने अक्टूबर में फिल्म शुरू की तेजाब दिसंबर 1988 में रिलीज हुई और जनवरी 1989 में राम लखन रिलीज हुई. माधुरी का जो ‘बेचारी फ्लॉप’ वाला इंप्रेशन था डिस्ट्रीब्यूटर्स का वो चेंज हो गया. मेरा अगला शेड्यूल अक्टूबर से छह महीने बाद था. तब तक माधुरी सुपरस्टार बन चुकी थीं. वह अपने पहले दिन से ही जमीन से जुड़ी हुई थीं और आज भी हैं. कोई बदलाव नहीं हुआ है.”

माधुरी दीक्षित ने 1984 में राजश्री प्रोडक्शंस की ड्रामा अबोध से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असफल रही. उनकी अगली सात फिल्में आवारा बाप, स्वाति, मानव हत्या, हिफाजत, उत्तर दक्षिण, मोहरे और खतरों के खिलाड़ी भी फ्लॉप रहीं. 1988 में ही उन्होंने अपनी पहली कमर्शियली सक्सेसफुल फिल्म दयावान दी. इसके बाद तेजाब, वर्दी और राम लखन ने उन्हें बॉलीवुड में पॉपुलैरिटी दिलाई.

माधुरी दीक्षित की लेटेस्ट रिलीज
माधुरी दीक्षित हाल ही में भूल भुलैया 3 में नजर आईं. इसमें कार्तिक आर्यन और विद्या बालन भी थे. सिंघम अगेन से क्लैश होने के बावजूद यह फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर सफल साबित हुई और दुनिया भर में ₹389 करोड़ की कमाई की.

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp