जब माधुरी दीक्षित को फिल्म में साइन कर डायरेक्टर को सुनने पड़े थे ताने, लोगों ने कहा- तू पागल हो गया है…
January 12, 2025 | by Deshvidesh News

अपनी पीढ़ी की सबसे सफल बॉलीवुड स्टार्स में से एक माधुरी दीक्षित ने अपने करियर की शुरुआत कई फ्लॉप फिल्मों से की थी. सिद्धार्थ कन्नन के साथ हाल ही में एक इंटरव्यू में फिल्म मेकर इंद्र कुमार जिन्होंने उन्हें दिल और बेटा में डायरेक्ट किया था ने बताया कि कैसे 80 के दशक के आखिर में माधुरी को एक समय “मनहूस” माना जाता था और लोगों ने उन्हें उन्हें कास्ट न करने की सलाह दी थी. इंद्र कुमार ने दिल में आमिर खान और माधुरी दीक्षित को कास्ट करने का अपना वो समय याद किया और उस बारे में बात की.
उन्होंने कहा, “जब मैंने माधुरी को आमिर खान के साथ दिल के लिए साइन किया तब भी सब ठीक था लेकिन जब मैंने उन्हें बेटा के लिए भी साइन किया तो सभी ने कहा, ‘पागल हो गया है तू, इसकी कोई फिल्म नहीं चल रही है.’ उस समय तक माधुरी की कोई हिट नहीं थी वहीं आमिर के खाते में ‘कयामत से कयामत तक’ जैसी बड़ी हिट थी. तब एक इंटरव्यू सामने आ आया था जिसमें कहा गया था, ‘माधुरी एक बदकिस्मत लड़की है. वह जिस भी फिल्म में होती है, वह फ्लॉप हो जाती है.’ फिर भी मैंने 1988 में माधुरी के साथ दिल और बेटा दोनों पर काम करना शुरू कर दिया. मुझे उन पर भरोसा था. मेरे दिल में कुछ ऐसा था जो कहता था, ‘यार, इसमें बात है, कुछ है इसमें.'”
उन्होंने आगे याद किया कि कैसे तेजाब की रिलीज के बाद उनकी “बेचारी फ्लॉप” छवि बदल गई. उन्होंने कहा, “इसके बाद, मैं भी लकी था. मैंने अक्टूबर में फिल्म शुरू की तेजाब दिसंबर 1988 में रिलीज हुई और जनवरी 1989 में राम लखन रिलीज हुई. माधुरी का जो ‘बेचारी फ्लॉप’ वाला इंप्रेशन था डिस्ट्रीब्यूटर्स का वो चेंज हो गया. मेरा अगला शेड्यूल अक्टूबर से छह महीने बाद था. तब तक माधुरी सुपरस्टार बन चुकी थीं. वह अपने पहले दिन से ही जमीन से जुड़ी हुई थीं और आज भी हैं. कोई बदलाव नहीं हुआ है.”
माधुरी दीक्षित ने 1984 में राजश्री प्रोडक्शंस की ड्रामा अबोध से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असफल रही. उनकी अगली सात फिल्में आवारा बाप, स्वाति, मानव हत्या, हिफाजत, उत्तर दक्षिण, मोहरे और खतरों के खिलाड़ी भी फ्लॉप रहीं. 1988 में ही उन्होंने अपनी पहली कमर्शियली सक्सेसफुल फिल्म दयावान दी. इसके बाद तेजाब, वर्दी और राम लखन ने उन्हें बॉलीवुड में पॉपुलैरिटी दिलाई.
माधुरी दीक्षित की लेटेस्ट रिलीज
माधुरी दीक्षित हाल ही में भूल भुलैया 3 में नजर आईं. इसमें कार्तिक आर्यन और विद्या बालन भी थे. सिंघम अगेन से क्लैश होने के बावजूद यह फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर सफल साबित हुई और दुनिया भर में ₹389 करोड़ की कमाई की.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
गेहूं धोने के बाद सुखाने के लिए बंदे ने लगाया ऐसा तगड़ा जुगाड़, देखकर लोग बोले- भाई ने Einstein वाला दिमाग पाया है
February 1, 2025 | by Deshvidesh News
नेताजी तो ठीक से बिहार नहीं लिख पाते! आखिर क्यों दिलीप जायसवाल की चिट्टी को लेकर मचा बवाल
February 27, 2025 | by Deshvidesh News
भारतीय शेयर बाजार हुआ धड़ाम, निवेशकों के डूबे 9 लाख करोड़ रुपये
January 27, 2025 | by Deshvidesh News