LIVE UPDATE: अमेरिका के दौरे पर पीएम मोदी, एलन मस्क, माइक वॉल्ट्ज और विवेक रामास्वामी से की मुलाकात
February 13, 2025 | by Deshvidesh News

पूरी दुनिया की नजर इस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच कुछ घंटों बाद होने वाली मीटिंग पर टिकी है. यह बैठक ऐसे समय में हो रही है, जब भारत-अमेरिका संबंधों में व्यापार, रक्षा सहयोग और ऊर्जा जैसे मुद्दे चर्चा में हैं और ट्रंप ने कई देशों को टैरिफ बढ़ाने की धमकी दी है. दोनों के बीच कारोबार बढ़ाने को लेकर बातचीत हो सकती है. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से टेस्ला और स्पेस एक्स के प्रमुख एलन मस्क ने मुलाकात की. इसमें AI और भारत में स्टारलिंक को लेकर हुई अहम बातचीत हुई है. इसके साथ ही उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइक वॉल्ट्ज के साथ मुलाकात की. माइक वॉल्ट्ज ट्रंप के नए प्रशासन में शामिल उन प्रभावशाली हस्तियों में से हैं जो भारत के साथ संबंधों को काफी अहमियत देते हैं और भारत के हितों को लेकर संवेदनशील रहे हैं.
LIVE UPDATES:
RELATED POSTS
View all