Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

जब ‘दुश्मन’ देशों के नेता को भी भारत ने गणतंत्र दिवस पर बनाया था मुख्य अतिथि 

January 26, 2025 | by Deshvidesh News

जब ‘दुश्मन’ देशों के नेता को भी भारत ने गणतंत्र दिवस पर बनाया था मुख्य अतिथि

गणतंत्र दिवस पर अलग-अलग देशों के राष्ट्राध्यक्षों को बतौर चीफ गेस्ट बुलाने की परंपरा लंबे समय से चली आ रही है. इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो इस बार भारत के 76वें राष्ट्रीय गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे. गणतंत्र दिवस पर बुलाए गए चीफ गेस्ट की सूची काफी लंबी है और इस सूची में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा का नाम भी शामिल है. इतना ही नहीं एक वक्त तो ऐसा था जब भारत ने अपने ‘दुश्मन’ देशों पाकिस्तान और चीन के नेताओं को बतौर चीफ गेस्ट गणतंत्र दिवस के लिए आमंत्रित किया था.

1955 के गणतंत्र दिवस पर पाकिस्तान के तत्कालीन गवर्नर जनरल मलिक गुलाम मुहम्मद मुख्य अतिथि थे. राजपथ में पहली बार 1955 में ही गणतंत्र दिवस परेड निकाली गई थी और तभी से यह गणतंत्र दिवस परेड का स्थल बन गया. इसके बाद 1965 में गणतंत्र दिवस के चीफ गेस्ट भी पाकिस्तान से ही थे. पाकिस्तान सरकार के फूड एंड एग्रीकल्चर मिलिस्टर राणा अब्दुल हमीद मुख्य अतिथि थे. इसी तरह से 1958 में गणतंत्र दिवस के मौके पर पीपुल्स लिब्रेशन आर्मी के मार्शल येन जियानयिंग को बतौर मुख्य अतिथि बुलाया गया था.

गणतंत्र दिवस समारोहों के मुख्य अतिथि

पिछले साल (2024), फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों गणतंत्र दिवस समारोहों में मुख्य अतिथि थे. जबकि मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी 2023 के समारोहों में शामिल हुए थे. कोविड-19 महामारी के मद्देनजर 2021 और 2022 में गणतंत्र दिवस समारोहों में कोई मुख्य अतिथि नहीं थे. वर्ष 2020 में, ब्राजील के तत्कालीन राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो गणतंत्र दिवस समारोहों में मुख्य अतिथि थे. 2019 में, दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि थे, वहीं 2018 में सभी 10 आसियान देशों के नेताओं ने समारोह में भाग लिया.

वर्ष 2017 में, आबू धाबी के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान समारोह में मुख्य अतिथि थे, वहीं 2016 में फ्रांस के तत्कालीन राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद समारोह में शरीक हुए थे. वर्ष 2015 में, अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा मुख्य अतिथि थे. 2014 में, जापान के तत्कालीन प्रधानमंत्री शिंजो आबे समारोह में मुख्य अतिथि थे. भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक 2013 में गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल हुए थे.

गणतंत्र दिवस समारोहों में भाग ले चुके राष्ट्राध्यक्षों और शासनाध्यक्षों में फ्रांस के निकोलस सरकोजी (2008) और जैक्स शिराक (1998) तथा रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भी शामिल हैं. नेल्सन मंडेला 1995 में दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति के रूप में समारोह में शामिल हुए थे.

गणतंत्र दिवस समारोहों में शामिल हुए अन्य विश्व नेताओं में 1999 में नेपाल के राजा बीरेंद्र बीर बिक्रम शाह देव, 2003 में ईरान के तत्कालीन राष्ट्रपति मोहम्मद खातमी, 2011 में इंडोनेशिया के तत्कालीन राष्ट्रपति सुसीलो बामबांग युधोयोनो और 1991 में मालदीव के राष्ट्रपति मौमून अब्दुल गयूम हैं.

ये भी पढ़ें- NDTV Explainer: भारत को दुनिया में अलग पहचान दिलाने वाले संविधान को कुछ यूं किया गया था तैयार… पढ़िए इसके बनने की पूरी कहानी

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp