जनवरी के महीने में गर्मी का अहसास, दिल्ली में बदला मौसम; IMD की क्या भविष्यवाणी?
January 24, 2025 | by Deshvidesh News

Delhi Weather News: जनवरी के शुरुआती दिनों में दिल्ली में कड़ाके की ठंड पड़ रही थी, लेकिन पिछले कुछ दिनों में मौसम ने ऐसी पलटी मारी कि हर कोई हैरान रह गया. अब आलम ये है कि दिल्ली की तेज धूप ने लोगों को सर्दी के मौसम में ही गर्मा का अहसास करा दिया. दिल्ली में इतनी तेज धूप निकल रही है कि लोगों को अपने मोटे ऊनी कपड़े उतारने पड़ जा रहे हैं. आमतौर पर दिल्ली में जनवरी के महीने में सर्दी चरम पर होती है, ऊपर से शीतलहर मौसम को और बेदर्द बना देती है. मगर इन दिनों मौसम का जो हाल है, उसे देख किसी का भी हैरान होना तय है. बारिश के बाद भी मौसम सर्द नहीं हुआ बल्कि तेज धूप निकल आई.

दिल्ली के मौसम का हाल
गुरुवार की रात और बुधवार की सुबह दिल्ली में हल्की बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार के दिन भी आसमान पर बादल छाए रहेंगे. सुबह-शाम हल्की धुंध भी रहेगी. 15-25 किलोमीटर की हवाएं चलने की संभावना जताई गई है. शनिवार के दिन भी मौसम एकदम साफ रहेगा. इस दौरान 10-15 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चलेगी. रविवार यानि गणतंत्र दिवस के दिन भी जोरदार धूप खिलेगी. इसके बाद सोमवार और मंगलवार को आसमान एकदम साफ रहेगा. हालांकि बुधवार को मौसम में फिर से तब्दीली आ सकती है और आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. जबकि गुरुवार को फिर धूप निकलेगी.

सर्दी के महीने में गर्मी का अहसास क्यों
मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि एक पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम ऐसा अजीब रंग दिखा रहा है. 9 सालों में दिल्ली में इस बार काफी हल्की सर्दी पड़ी. दिल्ली में 27 दिसंबर से 20 जनवरी के बीच कड़ाके की सर्दी पड़ती है, जिसमें मौसम का सबसे कम सामान्य तापमान होता है. इस दौरान, अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से कम होता है, और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला जाता है. जबकि इस बार रातें गर्म रहीं और औसत न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो सामान्य से दो डिग्री अधिक है, साल 2015-16 की सर्दी के बाद ऐसा हुआ है.

दिल्ली में कब कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक, एनसीआर के लोगों का अब अगले एक हफ्ते तक कोहरे और तेज हवाओं का सामना करना पड़ेगा. जिसके चलते ठंड फिर बढ़ जाएगी. 23 जनवरी को एनसीआर में अधिकतम तापमान 22 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री दर्ज किया गया है. 24 जनवरी को अधिकतम तापमान 20 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. 25 जनवरी को अधिकतम तापमान 20 और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री रहने की संभावना है. 26, 27 और 28 जनवरी को एनसीआर में घना कोहरा छाया रहेगा. इस दिनों अधिकतम तापमान 20 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री रहने की उम्मीद है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
JEE Main Result 2025: जेईई मेन सत्र 1 परीक्षा का परिणाम घोषित, 14 उम्मीदवारों को मिले 100 पर्सेंटाइल, कटऑफ, टॉपर लिस्ट यहां
February 11, 2025 | by Deshvidesh News
चीनी AI DeepSeek पर दुनिया चौकन्नी, गोलमोल जवाबों पर इटली ने भी किया ब्लॉक, बैठाई जांच
January 31, 2025 | by Deshvidesh News
हर जगह मिलेगी सफलता अगर आज से ये रामबाण तरीका अपना लिया, हर कोई पूछेगा कामयाबी का राज
January 15, 2025 | by Deshvidesh News