जब टूरिस्ट्स के सामने सड़क पर आ बैठा बाघ का पूरा परिवार, धूप में आराम करते दिखे 5 टाइगर, पर्यटकों ने इन्जॉय किया नज़ारा
January 16, 2025 | by Deshvidesh News

Tigers Sunbathe In Front Of Tourists: जंगल सफारी पर निकले लोगों की अक्सर यही तमन्ना होती है कि कहीं बाघ का दीदार हो जाए. इन जानवरों को उनके घरों में एक्टिव देखना वन्यजीव प्रेमियों का सपना होता है. हाल में ऐसे ही एक नजारे ने लोगों को हैरान कर दिया जब बाघों का पूरा परिवार सड़क पर निकल आया. मध्य प्रदेश के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में उस समय लोग हैरान रह गए, जब रिजर्व के मढ़ी इलाके में जंगल सफारी के दौरान एक बाघ परिवार को एक साथ देखा गया.
यह अनोखा नजारा सोमवार को सुबह 5:00 बजे आसपास देखने को मिला, जब बाघों को सड़क के बीच सुनहरी धूप का आनंद लेते देखा गया. ऐसा लग रहा था बाघ धूप सेंकने ही बैठे हों. इस वाकये के वीडियो में बाघों का परिवार नजर आ रहा है. इसमें एक बाघिन और उसके चार शावक देखे जा सकते हैं.
बाघिन और 4 शावक
बाघिन और उसके शावक सड़क के किनारे बैठे दिखाई दे रहे हैं. वहीं सामने कुछ लोग अपनी जीप में बैठे इस नजारे का आनंद लेते दिख रहे हैं. एक सुरक्षित दूरी से इस नज़ारे का मजा लेते हुए और वीडियो बनाते हुए लोग देखे जा सकते हैं. बाघ परिवार लगभग 15 मिनट तक सड़क पर रहा और फिर चला गया.
????Madhya Pradesh | #Watch: 5 Tigers Sunbathe In Front Of Tourists At Madhya Pradesh Reserve
Read more: https://t.co/CGL7Kx21CE pic.twitter.com/N8rLfUcNcX
— NDTV (@ndtv) January 15, 2025
यह घटना सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के इतिहास में पहली बार हुई जब पांच टाइगर एक साथ देखे गए. रिजर्व अधिकारियों ने इस दृश्य को पार्क के इतिहास में एक महत्वपूर्ण क्षण के रूप में दर्ज किया है.
ये Video भी देखें:
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
कहीं आप भी तो नहीं गलत तरीके से खा रहे दाल, प्रोटीन की पूर्ति के लिए ऐसे करें दाल का सेवन
January 21, 2025 | by Deshvidesh News
“7 साल में 100 करोड़ रुपये”: संकट के बीच टीचर्स की भर्ती के लिए FIITJEE का पुराना विज्ञापन सामने आया
January 24, 2025 | by Deshvidesh News
सैफ अली खान की परदादी थीं किसी भारतीय विश्वविद्यालय की पहली महिला कुलपति, भोपाल को बनाना चाहती थीं यूरोप
January 23, 2025 | by Deshvidesh News