Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

कमाल की हैं ये महिला, इशारे पर चलते हैं जंगली जानवर, करती हैं उनसे बातें 

January 22, 2025 | by Deshvidesh News

कमाल की हैं ये महिला, इशारे पर चलते हैं जंगली जानवर, करती हैं उनसे बातें

Heart Toching viral video: एलिफेंट व्हिस्परर्स के बारे में जो नहीं भी जानते होंगे, वो भी उस पर बेस्ड फिल्म रिलीज होने के बाद उसे देखकर जान ही गए होंगे, लेकिन क्या आप जानते हैं कि जंगल में रहने वाला हर जानवर हर उस इंसान की बात को समझता है, जो उसके आसपास हमेशा मौजूद रहते हैं फिर वो चाहें हाथी हों, हिरण हों या फिर मोर जैसे पक्षी ही क्यों न हो. जो इंसानों की बोली को समझें या न समझें, लेकिन उनके हर इशारे को समझते हैं. मानो बात कर रहे हों और किसी आज्ञाकारी बच्चे की तरह उसे फॉलो भी कर रहे हों. ऐसा ही एक खूबसूरत सा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

हिरण और मोर से बात

इंस्टाग्राम पर द अनुभव 1 नाम के इंस्टाग्राम हैंडल ने ये वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में जंगल का खूबसूरत सा नजारा दिखाई दे रहा है और इस सुंदर से जंगल में यहां वहां घूमते चंचल से हिरण दिखाई दे रहे हैं और कुछ मोर भी हैं जो ठुमकते हुए एक जगह से दूसरी जगह जा रहे हैं. इसी बीच एक महिला भी नजर आती है, जो संटी लेकर हिरणों के पीछे चल रही है. उसकी आवाज सुनकर हिरण ठिठक कर रुक जाते हैं, फिर वो महिला उनके पास जाकर कुछ कहती है और दोनों हिरण चुपचाप उनकी बात सुनकर चल पड़ते हैं. इतना ही नहीं उनकी आवाज पर मोर भी थमता हुआ दिखाई देता है. इसके कैप्शन में इन्हें डियर व्हिस्परर्स कहा गया है.

यहां देखें वीडियो

कौन सी है ये जगह?

बेजुबान जानवर और इंसान के बीच के इस खूबसूरत से रिश्ते को दिखाते वीडियो को अब तक 14 लाख 63 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. कमेंट करने वाले कुछ यूजर्स के मुताबिक ये Ross Island का नजारा है. इसे देखते हुए बहुत से लोगों ने कमेंट सेक्शन में लिखा है कि, महिला उनकी ड्रीम लाइफ को जी रही है. कुछ यूजर्स ने इस जगह को स्वर्ग से भी सुंदर बताया है.

ये भी पढ़ें:-11 करोड़ की मछली

 

 

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp