जब अजय देवगन के लिए इस कद्र दीवानी हो गई थीं काजोल, मां तनुजा से बोलीं- मां मुझे प्यार हो गया…
February 24, 2025 | by Deshvidesh News

काजोल और अजय देवगन बॉलीवुड के क्यूट कपल्स में से एक हैं. दोनों ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है और फिल्म के सेट पर ही उनकी लव स्टोरी की शुरुआत हुई थी. काजोल किसी भी चीज पर बोलने से झिझकती नहीं हैं. उन्होंने अजय के बारे में भी अपनी मां तनुजा को बहुत ही अलग स्टाइल में बताया था. तनुजा ने एक इंटरव्यू में काजोल की एक्टिंग और एक्सप्रेशन के साथ इस बारे में बताया था. जिसे देखकर अजय देवगन की भी हंसी छूट हई थी.
तनुजा ने की थी बेटी की एक्टिंग
Tanuja about Kajol’s love confession
byu/shiawhispers inBollyBlindsNGossip
तनुजा एक बार अपनी दोनों बेटियों तनीषा और काजोल और दामाद अजय के साथ रवीना टंडन के शो में गई थी. जहां पर रवीना तनुजा से पूछती हैं- काजोल से आपसे आकर कब कहा मां मैं शादी करना चाहती हूं और मैं अजय देवगन से शादी कर रही हूं. इसके जवाब में तनुजा ने कहा- सच में इसने इसी तरह से आकर मुझे बताया था.
तनुजा ने क्या कहा
काजोल ने अजय के साथ पहली फिल्म शूट करना ही शुरू किया था. वो मेरे पास आई और उनसे कहा- मां मुझे प्यार हो गया है. मां आपको उसकी आंखें देखनी चाहिए. मैंने पूछा कौन है वो- इसने कहा- ओहह उसका नाम अजय है. मैंने कहा- ओके, कौन अजय. उन्होंने कहा- अजय देवगन. मैंने कहा- वाओ वीरू जी का बेटा. इनके पापा बहुत गुड लुकिंग थे मैंने उनके साथ काम किया है. अब उनका बेटा देख लो उनसे ज्यादा गुड लुकिंग है. बता दें काजोल और अजय देवगन ने साल 1999 में शादी की थी. उनकी शादी को कई साल हो चुके हैं. इस कपल के दो बच्चे एक बेटा और बेटी हैं. काजोल और अजय की शादी की फोटोज आज भी सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है. उन्होंने महाराष्ट्रियन रीति-रिवाजों से शादी की थी. शादी में परिवार और कुछ खास लोग ही शामिल हुए थे.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
Pariksha Pe Charcha 2025: संवाद के साथ प्रधानमंत्री मोदी को देने होंगे स्टूडेंट के इन सवालों के जवाब, टॉप 5 सवाल
February 6, 2025 | by Deshvidesh News
Apple Announces Launch Event for iPhone 16 Series: What to Expect?
March 14, 2025 | by Deshvidesh News
Today Big News: लॉस एंजिल्स में भीषण आग का तांडव जारी, मरने वालों की तादाद बढ़कर 26 हुई
January 13, 2025 | by Deshvidesh News