जनवरी में गाड़ियों की जबरदस्त बिक्री, रिटेल सेल्स 7% बढ़ा, जानिए किस सेगमेंट में कितना इजाफा
February 6, 2025 | by Deshvidesh News

2025 ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए शानदार साबित हो रहा है. देश में गाड़ियों की खुदरा बिक्री (Retail Vehicle Sales) सात प्रतिशत बढ़कर 22.91 लाख यूनिट्स तक पहुंच गई.इसका मतलब यह है कि भारतीय बाजार में मांग लगातार बढ़ रही है, खासकर पैसेंजर व्हीकल्स (Passenger Vehicles), दोपहिया (2W) और ट्रैक्टर्स की बिक्री में जबरदस्त उछाल देखा गया है. फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) ने गुरुवार को रिपोर्ट जारी करते हुए बताया कि जनवरी 2024 में कुल बिक्री 21.49 लाख यूनिट थी, जो इस साल 1.42 लाख ज्यादा रही.
हर कैटेगरी में बढ़ी बिक्री, लोग जमकर खरीद रहे गाड़ियां
FADA के अध्यक्ष सी. एस. विग्नेश्वर ने बताया कि इस बार हर सेगमेंट 2-व्हीलर (Two-Wheelers), 3-व्हीलर (Three-Wheelers), पैसेंजर व्हीकल (PV), ट्रैक्टर (Tractors) और कमर्शियल व्हीकल (CV) की बिक्री में बढ़ोतरी दर्ज की गई.ये ट्रेंड बाजार में बढ़ते उपभोक्ता विश्वास और स्टेबल इकोनॉमी की ओर इशारा करता है.
पैसेंजर व्हीकल (PV) की सेल में 16% की ग्रोथ
जनवरी 2025 में पैसेंजर गाड़ियों की बिक्री 16% बढ़कर 4,65,920 यूनिट हो गई. इसकी बड़ी वजह नए मॉडल्स की लॉन्चिंग, शादी-ब्याह की डिमांड और बैंकों से आसान फाइनेंसिंग को माना जा रहा है.डीलरों ने बताया कि इस साल पिछले साल के मुकाबले कम डिस्काउंट दिए गए, फिर भी बिक्री में शानदार उछाल देखने को मिला.
दोपहिया (2W) की बिक्री में 4% की बढ़त
पिछले साल जनवरी में 14.65 लाख टू-व्हीलर बिके थे, इस बार यह आंकड़ा 15.25 लाख पहुंच गया.शहरी बाजारों में बिक्री 5% बढ़ी, जबकि ग्रामीण इलाकों में ये ग्रोथ 4% रही. टू-व्हीलर डीलर्स का कहना है कि बैंकों से मिलने वाले आसान लोन और नए मॉडल्स की एंट्री से लोग ज्यादा खरीदारी कर रहे हैं.
तिपहिया (3W) वाहनों की बिक्री में 7% की तेजी
जनवरी में कुल 1,07,033 तिपहिया वाहन बिके, जो पिछले साल के मुकाबले 7% ज्यादा है. इलेक्ट्रिक ऑटो की बढ़ती डिमांड और लोकल ट्रांसपोर्ट बिजनेस में उछाल से बिक्री में बढ़त देखी गई.
ट्रैक्टर की सेल में 5% का इजाफा
जनवरी में 93,381 ट्रैक्टर बिके, जो पिछले साल की तुलना में 5% ज्यादा है. किसानों के लिए सरकारी सब्सिडी और बेहतर फसल उत्पादन इसकी मुख्य वजह मानी जा रही है.
कमर्शियल व्हीकल (CV) में 8% की ग्रोथ
जनवरी 2025 में कुल 99,425 कमर्शियल गाड़ियां बिकीं, जो पिछले साल की तुलना में 8% ज्यादा है. इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स और ट्रांसपोर्ट सेक्टर की बढ़ती मांग से यह ग्रोथ देखने को मिली.
डीलरों का क्या कहना है?
डीलरों के मुताबिक, मांग में सुधार दिख रहा है और इस साल लोगों की खरीदारी में बढ़ोतरी जारी रहने की उम्मीद है.हालांकि, कुछ चुनौतियां भी बनी हुई हैं.ब्याज दरों में बढ़ोतरी से कुछ खरीदारों को लोन लेने में मुश्किल हो रही है. ग्रामीण इलाकों में कैश फ्लो की समस्या के कारण वहाँ बिक्री थोड़ी धीमी हो सकती है. बाजार में अनिश्चितता की वजह से कुछ ग्राहक खरीदारी टाल सकते हैं.
आगे क्या रहेगा ट्रेंड?
- FADA का कहना है कि 2025 की शुरुआत शानदार रही है और फरवरी में भी ग्रोथ जारी रह सकती है.
- 46% डीलर मानते हैं कि बिक्री और बढ़ेगी.
- 43% का कहना है कि सेल्स स्थिर रहेंगी.
- 11% को लगता है कि फरवरी में बिक्री थोड़ी घट सकती है.
ऑटो इंडस्ट्री इस साल मजबूत शुरुआत के साथ आगे बढ़ रही है.अगर ब्याज दरें कम हुईं और बाजार में स्थिरता बनी रही, तो 2025 में गाड़ियों की बिक्री और भी ऊंचे रिकॉर्ड बना सकती है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
RPSC RAS 2024 Vacancy Increased: राजस्थान पीसीएस परीक्षा के जरिए अब होगी इतने पदों पर भर्तियां, आयोग ने बढ़ाई वैकेंसी
February 18, 2025 | by Deshvidesh News
NEET UG Exam 2025: नीट यूजी परीक्षा के लिए बंद होने वाली है रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया, लास्ट टाइम में हो सकती है दिक्कत
March 1, 2025 | by Deshvidesh News
डायबिटीज के इलाज में फायदेमंद हो सकता है माइटोकॉन्ड्रिया, रिसर्च में हुआ खुलासा
February 9, 2025 | by Deshvidesh News