जनता की सभी उम्मीदों को पूरा करेंगे, दिल्ली के विकास का बजट पेश होगा: CM रेखा गुप्ता
March 3, 2025 | by Deshvidesh News

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता इसी महीने विधानसभा में बजट पेश करेंगी. इसको लेकर सीएम रेखा गुप्ता ने बुद्धिजीवियों से सुझाव भी मांगे हैं. सीएम रेखा गुप्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह ऐलान किया है. रेखा गुप्ता ने कहा कि यह विकसित दिल्ली बजट है और इसमें जनता के प्रत्येक वर्ग के सुझाव शामिल किए जाएंगे.
उन्होंने कहा, “इस संकल्प पत्र में फोकस के क्षेत्र में महिलाओं को आर्थिक सहायता, स्वास्थ्य सेवा का विस्तार, सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा, प्रदूषण को कम करना, नौकरियां, शिक्षा की बेहतर व्यवस्था, गरिबों को सस्ता और पोष्टिक भोजन, वरिष्ठ नागरिकों का कल्याण, यमुना की सफाई, कल्याणकारी योजनाओं को जारी रखना आदि शामिल हैं”.
इसी दिशा में दिल्ली की जनता की प्राथमिकताओं का संज्ञान लेना और इसके आधार पर बजट की रूपरेखा को तैयार करना हमारी जिम्मेदारी है. सभी विभागों के अफसरों को निर्देश दिए गए हैं कि दिल्ली के लोगों की भागेदारी को बढ़ाने के लिए सभी हितधारकों के सुझाव लिए जाएं.
मुख्यमंत्री ने कहा, “हमारा लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि दिल्ली का यह बजट जनता का बजट हो. इसमें जनता की भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने विशेष कदम उठाए हैं. इसके अलावा, दिल्ली सरकार ने विभिन्न समूहों से सुझाव लेने के लिए बैठक आयोजित की हैं. 5 मार्च को महिला संगठनों से संवाद किया जाएगा, जबकि 5 मार्च शाम को शिक्षा क्षेत्र से जुड़े व्यक्तियों को आमंत्रित किया गया है. 6 मार्च को व्यापारिक और औद्योगिक संगठनों से सुझाव लिए जाएंगे. इसके अलावा, दिल्ली के अन्य वर्गों जैसे किसान, युवा, और अनधिकृत कॉलोनी के लोग भी अपने सुझाव दे सकते हैं.
मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि सभी मंत्रिमंडल सदस्य और विधायक जनता के बीच जाएंगे और उनके सुझावों को सुनेंगे. इस प्रक्रिया के दौरान, सरकार का उद्देश्य यह है कि दिल्ली का बजट पूरी तरह से जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए तैयार हो. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दिल्ली विकास के नए दौर में कदम रखेगा और इस बार दिल्लीवासियों को उनके विकास कार्यों का वास्तविक रूप दिखाई देगा.
व्हॉट्सएप पर सुझाव दे सकते हैं दिल्लीवासी
विकसित दिल्ली बजट के लिए सुझाव प्राप्त करने के लिए एक ईमेल आईडी भी बनाई गई है. ईमेल आईडी है – viksitdelhibudget-25@delhi.gov.in. इसके साथ ही एक व्हॉट्सएप नंबर – 9999962025 भी जारी किया गया है. इसमें लिखित में दिल्ली का कोई भी व्यक्ति अपने सुझाव दे सकता है. साथ ही उन्होंने बताया कि 24 से 26 मार्च के बीच इस बजट को पेश किया जाएगा.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
ट्रंप की धमकी पर कनाडा की तीखी प्रतिक्रिया तो मेक्सिको की राष्ट्रपति की शांति की अपील
January 22, 2025 | by Deshvidesh News
दूसरी बार मां बनने वाली हैं दृष्यम 2 की एक्ट्रेस? वेलेंटाइन डे पर पोस्ट के साथ लिखी ऐसी बात कि मिल रही बधाईयां
February 16, 2025 | by Deshvidesh News
मध्य प्रदेश के CM मोहन यादव पहुंचे टोक्यो, महात्मा गांधी की प्रतिमा पर अर्पित की पुष्पांजलि
January 28, 2025 | by Deshvidesh News