छत्तीसगढ़ के बाद गुजरात निकाय चुनाव में भी BJP की बल्ले-बल्ले, कांग्रेस से बेहतर सपा का प्रदर्शन
February 18, 2025 | by Deshvidesh News

Gujarat Civic Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा ने छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव में क्लीन स्वीप किया था. छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव में भाजपा ने सभी 10 नगर निगम जीते थे. अब गुजरात के निकाय चुनाव में भी भाजपा का डंका बजा है. मंगलवार को आए नतीजों ने बीजेपी को बम-बम कर दिया. गुजरात की 68 नगर पालिकाओं में से 60 पर भाजपा ने जीत हासिल करते हुए पूर्ण बहुमत प्राप्त किया है. गुजरात लोकल बॉडीज चुनाव में मिली प्रचंड जीत से भाजपा गदगद है. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर बधाई संदेश लिखते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई दी. साथ ही उन्होंने कहा यह विकास की राजनीति की एक और बड़ी जीत है.
कांग्रेस से बेहतर सपा, आप का खाता तक नहीं खुला
कांग्रेस मात्र एक नगरपालिका जीतने में सफल हो सकी. आम आदमी पार्टी (AAP) का खाता तक नहीं खुला. गुजरात के निकाय चुनाव में कांग्रेस के बेहतर प्रदर्शन समाजवादी पार्टी का रहा. सपा ने यहां दो 2 नगर पालिकाओं पर कब्जा जमाया. इसके अलावा 3 नगर पालिकाओं में टाई की स्थिति रही. एक में निर्दलीय ने बाजी मारी तो 1 नगर पालिका में किसी को बहुमत नहीं मिला.
With an impressive 96% strike rate, the BJP has achieved a sweeping victory in Gujarat’s local body elections.
Thank you to the people of Gujarat for bestowing their faith in politics of performance. pic.twitter.com/zEHNDvwfQ0
— BJP (@BJP4India) February 18, 2025
पीएम मोदी ने गुजरात की जनता का व्यक्त किया आभार
गुजरात निकाय चुनाव में मिली जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा- गुजरात का भाजपा से रिश्ता ना सिर्फ अटूट है, बल्कि उसमें लगातार और मजबूती आ रही है! राज्य में हुए निकाय चुनाव में भाजपा को अपना भरपूर समर्थन और आशीर्वाद देने के लिए मैं गुजरात की जनता-जनार्दन का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं.
गुजरात का भाजपा से रिश्ता ना सिर्फ अटूट है, बल्कि उसमें लगातार और मजबूती आ रही है!
राज्य में हुए निकाय चुनाव में भाजपा को अपना भरपूर समर्थन और आशीर्वाद देने के लिए मैं गुजरात की जनता-जनार्दन का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। यह विकास की राजनीति की एक और बड़ी जीत है। इससे हमारे…
— Narendra Modi (@narendramodi) February 18, 2025
यह विकास की राजनीति की एक और बड़ी जीतः पीएम मोदी
पीएम मोदी ने आगे लिखा कि यह विकास की राजनीति की एक और बड़ी जीत है. इससे हमारे कर्मठ कार्यकर्ताओं को और अधिक ऊर्जा के साथ लोगों की सेवा करने का अवसर मिलेगा. मैं भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं, जिनके अथक परिश्रम और प्रयासों से यह शानदार विजय मिली है.
पिछली बार से भी बेहतर रहा भाजपा का प्रदर्शन
इसके अलावा गुजरात की तीन तालुका पंयायत में हुए चुनाव में तीनों में भाजपा को जीत मिली है. साथ ही म्युनिसिपल कॉरपोरेशन की एक सीट पर भी भाजपा ने जीत हासिल की है. पिछली बार गुजरात निकाय चुनाव में भाजपा ने 68 में से 51 नगरपालिकाओं में जीत हासिल की थी. ऐसे में इस बार भाजपा का प्रदर्शन पिछले बार से ज्यादा अच्छा रहा है.
यह भी पढ़ें – 10 में से 10 मेयर: उत्तराखंड के बाद अब छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का सूपड़ा साफ, BJP ने बनाई ‘शहर की सरकार’
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
अमेरिका में आज से होगा डोनाल्ड ट्रंप सरकार का आगाज, क्या भारत और चीन को देंगे टैरिफ का टेंशन
January 20, 2025 | by Deshvidesh News
जेल जाते वक्त जब संजय दत्त को प्रेग्नेंट बीवी मान्यता की हुई चिंता, बॉलीवुड की इस एक्ट्रेस को किया था फोन, 9 महीने तक रही साथ
February 20, 2025 | by Deshvidesh News
1 हफ्ते तक कर लें किचन में मौजूद इन 3 बीजों से बने पानी का सेवन, कंट्रोल में रहेगा बैड कोलेस्ट्रॉल
February 16, 2025 | by Deshvidesh News