Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

‘चोली के पीछे क्या है’ गाने पर ऐसा नाचा दूल्हा, देख दुल्हन के पापा ने तोड़ दी शादी, बोले- तू.. 

February 3, 2025 | by Deshvidesh News

‘चोली के पीछे क्या है’ गाने पर ऐसा नाचा दूल्हा, देख दुल्हन के पापा ने तोड़ दी शादी, बोले- तू..

Wedding Cancels After Groom Dances On Choli Ke Peeche: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक दूल्हे राजा के डांस पर बवाल मचा हुआ है. यूं तो आजकल शादियों में दूल्हा-दुल्हन की धमाकेदार एंट्री से लेकर उनके डांस की खूब डिमांड रहती है. अपने शादी को स्पेशल और यादगार बनाने के लिए लोग कोई कसर नहीं छोड़ते, फिर चाहे बात फिल्मी एंट्री की हो या झन्नाटेदार डांस की दूल्हा-दुल्हन एक-दूसरे से आगे रहने की होड़ में लगे रहते हैं, लेकिन दिल्ली के एक दूल्हे ‘राजा’ को अपनी ही शादी में नाचना हद से ज्यादा महंगा पड़ गया. दरअसल, दोस्तों के बार-बार कहने पर दूल्हे ने बॉलीवुड के मशहूर गाने ‘चोली के पीछे क्या है’ पर अपने जबरदस्त डांस से गर्दा उड़ा दिया, बस फिर क्या था दूल्हे के इस कदम से दुल्हन के पिता इतने बौखला गए कि शादी ही कैंसिल कर दी.

इंटरनेट पर यह मामला इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है, जिस पर कुछ यूजर्स हैरानी जता रहे हैं, तो कुछ मौज ले रहे हैं. कुछ यूजर्स का कहना है कि रील के चक्कर में ये सब हो रहा है. वहीं कुछ ने कहा, मजा सजा बन गया. इस पूरे मामले पर दुल्हन के परिवार के करीबी सूत्रों की मानें तो शादी रद्द होने के बाद भी दुल्हन के पापा का गुस्सा अब भी सातवें आसमान पर है. यही नहीं उन्होंने बेटी और दूल्हे के परिवार के बीच किसी भी तरह के संपर्क पर रोक लगा दी है.

दुल्हन की पिता की मानें तो दूल्हे के इस व्यवहार ने उनके परिवार की मर्यादा को ठेस पहुंचाई है. बताया जा रहा है, शादी कैंसिल होने पर दुल्हन की आंखों से जहां आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे थे, वहीं दूल्हा उनके पिता को समझाने की हर संभव कोशिश करता रहा, लेकिन हर कोशिश नाकाम हो गई.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर जब इस घटना की जानकारी से जुड़ा एक पोस्ट शेयर किया गया, तो यूजर्स के रिएक्शन की तो जैसे बाढ़ ही आ गई. एक यूजर ने लिखा, “ससुर जी ने सही फैसला लिया, नहीं तो यह डांस रोज देखना पड़ता.” दूसरे यूजर ने लिखा, “यह अरेंज्ड मैरिज नहीं, एलिमिनेशन राउंड था.” तीसरे यूजर ने लिखा, “अगर ‘चोली के पीछे’ बजेगा, तो मैं भी अपनी शादी में डांस करूंगा.”

चौथे यूजर ने लिखा, “दोस्तों के चक्कर में दूल्हा बदनाम हो गया.” पांचवे यूजर ने लिखा,”ग्रूम ऑफ द ईयर.” आपको याद ही होगा पिछले साल दिसंबर में भी एक दूल्हे ने खाने में देरी होने पर शादी रोक दी थी. बाद में उसने अपनी कजिन से शादी कर ली था. ये मामला उत्तर प्रदेश के चंदौली का था. इस बीच दुल्हन के परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए 7 लाख रुपये के नुकसान का दावा किया था.

ये भी पढ़ें:-ये है दुनिया का सबसे महंगा कीड़ा, Audi-BMW के बराबर है कीमत

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp