Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

इस ‘बिमला ताई’ के एक्शन सीन को देख भूल जाएंगे दीपिका पादुकोण से लेकर कैटरीना कैफ का एक्शन, खड़े कर देगा रोंगटे 

January 20, 2025 | by Deshvidesh News

इस ‘बिमला ताई’ के एक्शन सीन को देख भूल जाएंगे दीपिका पादुकोण से लेकर कैटरीना कैफ का एक्शन, खड़े कर देगा रोंगटे

साउथ इंडियन मूवीज ने भारतीय सिनेमा में एक अलग स्थान बनाया है, इसलिए आजकल साउथ इंडिया की हर एक फिल्म को पैन इंडिया रिलीज किया जाता है और ये फिल्में में ताबड़तोड़ कमाई भी करती हैं. साउथ की फिल्मों में भरपूर एक्शन भी देखने को मिलता है, तो चलिए आज हम आपको दिखाते हैं भारतीय इतिहास का सबसे ड्रैमेटिक एक्शन सीन. जिसे देखकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे. लेकिन यह एक्शन सीन किसी माचो मैन या बॉलीवुड-टॉलीवुड के सुपरस्टार का नहीं बल्कि एक लेडी का है. जिसमें एक बाई का किरदार निभाने वाली साइड एक्ट्रेस दुश्मनों को पछाड़ देती हैं. इस बाई के एक्शन के आगे दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ का एक्शन भी फीका लगेगा.

क्या आपने देखा है बैडएस बाई का स्टंट सीन

साल 2022 में आई फिल्म विक्रम मूवी तो आपने देखी होगी. जिसमें कमल हासन, विजय सेतुपति, फहाद फासिल जैसे साउथ के सुपरस्टार नजर आए थे. लेकिन इस फिल्म के एक एक्शन सीन ने सभी के रोंगटे खड़े कर दिए थे. जी हां, हम बात कर रहे हैं बैडएस बाई के एक्शन सीन कि जब विक्रम यानी कि कमल हासन के घर पर कुछ गुंडे अटैक करने के लिए आते हैं. तो इस घर में बाई बनी महिला कमल हासन की बहू को अंदर भेजती हैं और गुंडों के साथ दमदार एक्शन करती हुई नजर आती हैं. दरअसल, यह बाई एजेंट टीना होती है. जो विक्रम की टीम में होती है. और, इस एक्शन सीन में वह छुरी और कांटे के साथ ही गुंडों को पछाड़ती हुई नजर आ रही हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो 5.7 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका हैं.

कौन है विक्रम में बाई का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस

विक्रम मूवी में एजेंट टीना यानी कि बाई का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस का नाम वसंथी हैं. जो कई सारी साउथ फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा विक्रम फिल्म में कमल हासन, विजय सेतुपति, फहाद फासिल, अर्जुन दास, गायत्री, शिवानी नारायण जैसे लीड एक्टर और एक्ट्रेस हैं. इस फिल्म की कहानी एक पिता की कहानी हैं. जो एक एजेंट होते हैं और अपनी आइडेंटिटी को छुपा कर काम करते हैं. इसमें विक्रम के बेटे की निर्मम हत्या कर दी जाती है और इसका बदला लेने के लिए विक्रम यानी कि कमल हासन बड़े-बड़े गुंडो से लड़ जाते हैं. यह फिल्म 3 जून 2022 को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी और disney+ हॉटस्टार पर यह फिल्म आप स्ट्रीम कर सकते हैं, इस फिल्म का डायरेक्शन लोकेशन कनकराज ने किया था. 

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp