Live News : आज से शुरू होगा संसद का बजट सत्र, पुंछ में आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश नाकाम
January 31, 2025 | by Deshvidesh News

आज से संसद के बजट सत्र की शुरुआत होगी. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू संसद के दोनों सदनों को संबोधित करेंगी, जिसके साथ ही बजट सत्र की शुरुआत होगी. फिर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शुक्रवार को 2024-25 की आर्थिक समीक्षा पेश करेंगी. वहीं, शनिवार एक फरवरी को आम बजट पेश किया जाएगा.
जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर सेना ने देर शाम आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया. दो आतंकियों के मारे जाने की खबर है. हालांकि, अभी सेना की तरफ से आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि नहीं की गई है. नियंत्रण रेखा पर स्थित गांव करमाड़ा के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.
महाराष्ट्र के चेम्बूर के सुमन नगर में मेट्रो निर्माण के दौरान एक लोहे का खंभा सोसायटी की सुरक्षा दीवार पर गिर गया. हालांकि, अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
महाकुंभ में हुए भगदड़ की जांच के लिए रिटायर्ड जस्टिस हर्ष कुमार के नेतृत्व में तीन सदस्यों का जाच आयोग बना है. आयोग आज यानी 31 जनवरी को प्रयागराज का दौरा करेगा. सरकार के आदेश के चौबीस घंटे में ही न्यायिक आयोग ने काम शुरू कर दिया है.
गुजरात में सोमनाथ मंदिर के आसपास कथित अवैध निर्माण पर हाल ही में हुई बुलडोजर कार्रवाई के मामले पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. वहीं, देश के प्रसिद्ध मंदिरों में देवी-देवताओं के वीआईपी दर्शन की व्यवस्था खत्म करने की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा.
RELATED POSTS
View all