चालाक लोग आपको पहुंचाते हैं हमेशा नुकसान, तो इस एक खूबी से पहचानें ऐसे लोग
January 23, 2025 | by Deshvidesh News

Clever people Habits: पहले एक दौर था जब किसी को सही साबित करने के लिए कहा जाता था कि फलां बहुत सीधा (decent) है. चालाकी तो दूर दूर तक नहीं है. लेकिन जब दौर बदला और दुनिया व्यवहारिक होने लगी तो सीधेपन और चालाकी की परिभाषा भी बदल गई. नए दौर में सीधे लोगों को बेवकूफ का दर्जा दे दिया जाता है. खास बात ये है कि यहां चालाकी (Clever) को अक्सर व्यावहारिकता कहा जाता है. यानी जो जितना चालाक होगा,उतना ही ज्यादा प्रेक्टिकल भी मान लिया जाएगा. लेकिन कुछ लोग इतने चालाक होते हैं कि सामने वाले उनकी चालाकी समझ नहीं पाते और उनके हाथों बेवकूफ बन जाते हैं. आमतौर पर चालाक लोग अपने बारे में पता नहीं लगने देते हैं और आस पास के लोगों को बेवकूफ बनाते रहते हैं. जरूरी है कि अपने आस पास के लोगों में ऐसे लोगों को पहचाना जाए जो चालाक हैं. चलिए आज जानते हैं कि चालाक लोग (How Clever people Behaves) कैसे बिहेव करते हैं उनकी क्या आदतें होती हैं.
सूरज की रोशनी से विटामिन D लेने का सही समय क्या है और धूप में कितनी देर बैठना चाहिए
क्यों खतरनाक होते हैं चालाक लोग (Why Clever People are Dangerous)
अगर आपके आस पास कोई ऐसा है जो सिर्फ मतलब पड़ने पर ही आपको दोस्त बनाता है और मतलब निकल जाने पर आपसे मुंह फेर लेता है तो उसे चालाक समझना चाहिए. ऐसे लोग केवल फायदे के लिए दोस्ती और रिश्ते बनाते हैं. जब तक आप इनके काम आते रहेंगे, ये आपसे दोस्ती बनाकर रखेंगे, लेकिन जैसे ही मतलब निकल जाएगा, ये दूध में से मक्खी की तरह आपको निकाल फेकेंगे. चालाक लोग फायदा उठाना जानते हैं, उन्हें अपने आस पास के लोगों के दुख दर्द की फिक्र नहीं होती है.

चालाक लोगों की आदतें (Habits of Clever Person)
हर बात को पहले जानने की बेचैनी
चालाक लोग हर नई चीज को उत्सुकता से जानना चाहते हैं. उन्हें हर बात जाननी है, इसके लिए वो उतावले हो जाते हैं और हर तरह से आपसे उस बात को उगलवाना चाहते हैं. अगर आप उन्हें कोई बात नहीं बताएंगे तो वो बेचैन हो जाएंगे. दरअसल वो नई बात को इसलिए जानना चाहते हैं कि उन्हें उससे कुछ फायदा हो जाए.
इमोशन की कमी
चालाक लोगों के दिल में किसी चीज का इमोशन नहीं होता है. वो दुख दर्द को महसूस नहीं करते हैं. दरअसल ये लोग केवल मतलब परस्त होते हैं इसलिए किसी से इमोशनली कनेक्ट नहीं हो पाते हैं. ये दोस्ती में भी इमोशन नहीं देखते हैं. इनका मकसद केवल फायदा उठाना होता है. इसलिए जब इमोशन की बात आती है तो ये अनफिट हो जाते हैं.
दूसरे के सुख में दुखी होना
चालाक लोग अपने दुख में इतना दुखी नहीं होते हैं, जितना ये दूसरे की खुशी देखकर दुखी होते हैं. इनके मन में किसी के लिए अच्छी या पॉजिटिव भावना नहीं होती है. अगर इनके सर्किल में कोई खुश है या प्रगति कर रहा है तो ये परेशान हो जाएंगे और कम्पीट करने की सोचेंगे. कई बार ये इनडायरेक्ट तरीके से नुकसान की भी सोच सकते हैं.
जल्दबाजी में नहीं करते हैं काम
चालाक लोग किसी भी काम को इमोशन से नहीं करते हैं. इसलिए ये हर काम को धैर्य और दूरदर्शी सोच के साथ करते हैं. ये जल्दबाजी में कोई फैसला नहीं करते हैं और ना ही कोई कदम उठाते हैं. ये कई बार सोचने के बाद अपना फायदा देखते हुए ही किसी बात का फैसला करते हैं.
शांत रहते हैं चालाक लोग
चालाक लोग हर परिस्थिति में शांत रहना जानते हैं. दरअसल इनके अंदर इमोशन नहीं होता है, इसलिए ये फैसला लेते समय या समस्या का समाधान निकालते समय दिमाग से सोचते हैं और दिल का उपयोग नहीं करते हैं.
जरूरत से ज्यादा मीठापन
चालाक लोग अपने काम की बात करते हैं तो जरूरत से ज्यादा मीठा बोलते हैं. इनको अपना काम निकलवाने के लिए चापलूसी का सहारा लेना पड़े तो ये लोग झिझकते नहीं है. ये लोग केवल अपना काम और फायदा देखते हैं जिसके चलते ये बहुत ज्यादा मीठा बोलते हैं. उनकी बातों से चापलूसी, प्रशंसा झलकती है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
झारखंड के हजारीबाग में दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प, झंडा लगाने पर बढ़ा विवाद
February 26, 2025 | by Deshvidesh News
दांतों में जमी पीली परत को हटाने के लिए बासी मुंह जमाना शुरू कर दें ये 3 पत्तियां, मोतियों की तरह चमक जाएंगे दांत
February 5, 2025 | by Deshvidesh News
जब दुनिया को भूल एक-दूसरे में खो गए थे सलमान-ऐश्वर्या, परफॉरमेंस में साफ-साफ दिखा था प्यार, देखें थ्रोबैक वीडियो
January 11, 2025 | by Deshvidesh News