चार साल की बच्ची ने पेंटिंग बनाकर अपनी मां के हत्यारे का ख़ुलासा कर दिया
February 18, 2025 | by Deshvidesh News

यूपी के झांसी में एमआर की 27 वर्षीय पत्नी सोनाली बुधौलिया की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है.मृतका के मायके वालों ने पति और ससुरालियों पर मारकर फांसी पर लटकाने का आरोप लगाया है.साथ ही मृतका की 4 वर्षीय बेटी ने भी सादे पन्ने पर पेंटिंग बनाते हुए बताया कि पापा ने मम्मी को मारा है.पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मॉर्चरी भेजकर छानबीन शुरु कर दी.
मध्य प्रदेश में टीकमगढ़ जिले के ग्राम लिधौरा में रहने वाले संजीव त्रिपाठी ने वर्ष 2019 में अपनी बेटी सोनाली की शादी झांसी के समथर थाना क्षेत्र के नई बस्ती में रहने वाले संदीप बुधौलिया के साथ धूमधाम से की थी.शादी में 20 लाख रुपए नगद और अन्य सामान दिया था.
पिता संजीव त्रिपाटी ने बताया कि संदीप एमआर है जिस कारण वह अपनी पत्नी और परिवार के साथ झांसी के शहर कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत पंचवटी शिव परिवार कालौनी में रहने लगे.शादी क बाद से संदीप और ससुरालीजन अतिरिक्त दहेज में कार की मांग करने लगे.मांग पूरी न होने पर उसे मारपीट और तरह-तरह की यातनाएं देकर प्रताड़ित किया जाने लगा.जिसका उन्होंने शहर कोतवाली में मामला दर्ज भी दर्ज कराया था, लेकिन बाद राजीनामा हो गया था.
इसी बीच सोनाली ने एक बेटी को जन्म दिया, जिस पर पति और ससुरालीजनों ने उसे ताने मारना शुरु कर दिया कि बेटा क्यो नहीं हुआ.यहां तक बेटी की डिलीवरी होने के बाद वह उसे अस्पताल में ही छोड़कर चले गए थे.जब उन्हें इसकी जानकारी हुई तो वह अस्पताल पहुंचे और पेमेंट देने के बाद बेटी और नातिन को लेकर घर आ गए.
एक माह बाद संदीप फिर से बेटी को लेकर घर आ गया.अभी पिछले दिनों समथर में मामा के लड़के की शादी में बेटी सोनाली गई थी.जहां कल संदीप ने उसे बुला लिया और आज सुबह पता चला कि बेटी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आशंका है कि उसकी हत्या की है. वहीं 4 वर्षीय बेटी दर्शिता ने बताया कि पापा ने मम्मा को मारा है.वह उन्हें अक्सर मारते थे.उसने कई बार पापा को रोका लेकिन वह नहीं माने.
मृतका की चार वर्षीय बेटी का कहना है कि पहले मम्मा को पापा ने मारा है.फिर पापा ने उन्हें फांसी लगा दी.फांसी लगाने के बाद उनके सिर में गुम्मा मारा.फिर एक बोरी में बंद करके उनको फेंक दिया.इससे पहले एक दिन पापा ने सीडी लगाकर मम्मा को डराया.मैने उनसे कहा कि मेरी मम्मा का हांथ लगाओगे तो तोड़ दूंगी.वह इसलिए मारते थे कि वह मर जाए और बेटी का भी ऐसा ही हाल कर दूं.
आंखों में आंसू लिए पिता कहते हैं कि वर्ष 2019 में शादी की थी.शादी वाले दिन ही तिलक था. जिसमें उन्होंने 20 लाख रुपए नकद दिए थे और अंगूठी व जंजीर भी दी थी.शादी में ही उन्होंने विवाद खड़ा कर दिया था, लेकिन रिश्तेदारों के कहने विदा हुई.इसके बाद वह चार पहिया गाड़ी की मांग करने लगे. जिस पर उन्होंने असमर्थता जताई.
कार की मांग को लेकर अक्सर उसके साथ मारपीट करते थे. इसकी शिकायत उन्होंने थाने में करते हुए मामला भी दर्ज कराया था. करीब दो साल केस चला है.इसके बाद काफी प्रयास के बाद उन्होंने राजीनामा कर लिया.जब बेटी हुई थी तो पति ने कहा कि बेटा क्यों नहीं हुआ और फिर बेटी को छोड़कर चले गए.जब उन्हें पता चला तो उन्होंने नर्सिंग होम का पेंमेंट कर अपने घर ले गए.एक माह बाद वह बेटी को वापस ले गए.अभी बेटी मामा के लड़के की शादी में समथर गई थी.जहां से कल पति ने उसे बुला लिया.सुबह उनके पास फोन आया कि लड़की की तबीयत खराब हो गई.कुछ देर बाद फिर फोन आया कि सोनाली ने फांसी लगा ली.यह सुनते ही हम यहां आ गए और देखा तो बेटी की मौत हो चुकी थी.)
घटना की जानकारी मिलते ही शहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेजकर छानबीन शुरु कर दी.
पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर रामवीर सिंह ने बताया कि आज थाना कोतवाली में शिव परिवार कॉलोनी में रहने वाली एक महिला की संदिग्ध परिस्थतियों में मौत हो गई.मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाया है.शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर छानबीन शुरु कर दी.आगे तहरीर आने के बाद मामला दर्ज किया जायेगा.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
Flipkart पर 420 रुपए में मिल रहे हैं ये एयर प्यूरीफायर, अभी कर दें ऑर्डर
January 20, 2025 | by Deshvidesh News
बिहार के भागलपुर में कब्र से शवों के सिर काटकर ले जाता है कोई, मामले से इलाके में फैली सनसनी
January 23, 2025 | by Deshvidesh News
कैसे रिश्ते रखना चाहते हैं… बांग्लादेश की अंतरिम सरकार को जयशंकर का सख्त संदेश
February 25, 2025 | by Deshvidesh News