चलता-फिरता एंटरटेनमेंट ज़ोन..ऑटो में एक्वेरियम, स्पीकर और डिस्को लाइट्स देख लोग बोले- बस एक चीज की कमी है
February 4, 2025 | by Deshvidesh News

Pune auto driver vehicle features aquarium: इंटरनेट पर यूं तो आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता ही रहता है, लेकिन इस बार पुणे के एक ऑटो ड्राइवर ने इंटरनेट पर ऐसा तहलका मचाया है, जिसे देखकर आप भी शख्स के कारनामे के फैन हो जाएंगे. दरअसल, ऑटो में कुछ ऐसी कलाबाजी दिखाई गई है, जिसे देखकर यकीनन आप भी हैरान रह जाएंगे. यह कोई साधारण ऑटो नहीं बल्कि चलता-फिरता एंटरटेनमेंट ज़ोन है, जिसमें एक एक्वेरियम, स्पीकर और रंग-बिरंगी डिस्को लाइट्स लगी हुई हैं. इस अनोखे ऑटो का वीडियो इंस्टाग्राम यूजर @thatssosakshi ने शेयर किया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया.
ऑटो में लगा है एक्वेरियम और हाई-फाई साउंड सिस्टम
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि ऑटो के ड्राइवर सीट के पीछे एक्वेरियम लगा हुआ है, जिसमें खूबसूरत रंगीन मछलियां तैर रही हैं. यह एक्वेरियम (aquarium) इतनी शानदार तरीके से फिट किया गया है कि सफर के दौरान भी पानी छलकता नहीं है. इसके ऊपर पावरफुल स्पीकर्स. लगाए गए हैं, जो सफर के दौरान संगीत का मजा दोगुना कर देते हैं. ऑटो की छत और इंटीरियर को डिस्को लाइट्स से सजाया गया है, जिससे रात के समय यह ऑटो और भी शानदार दिखता है.
यहां देखें वीडियो
सोशल मीडिया पर मच रहा है धमाल
इस वीडियो के वायरल होते ही इंटरनेट यूजर्स इसे लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कई लोगों ने इस अनोखे ऑटो में सफर करने की इच्छा जताई है. कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने लिखा, “ऐसा ऑटो पहली बार देखा. अब तो पुणे जाना पड़ेगा सिर्फ इसमें बैठने के लिए.” वहीं, दूसरे ने कहा, *”ये तो चलता-फिरता क्लब है.”
बेंगलुरु के ऑटो ड्राइवर की लाइब्रेरी भी हुई थी वायरल
यह पहली बार नहीं है जब किसी ऑटो ड्राइवर ने अपनी गाड़ी को अनोखे तरीके से सजाया हो. पिछले साल बेंगलुरु के एक ऑटो ड्राइवर ने अपने वाहन को मिनी लाइब्रेरी में बदलकर सुर्खियां बटोरी थीं. उन्होंने ऑटो में किताबों की एक शेल्फ लगाई थी, जिसमें एक बोर्ड लगा था, “फ्री फॉर ऑल, जो चाहो ले जाओ.”
ये है दुनिया का सबसे महंगा कीड़ा, Audi-BMW के बराबर है कीमत
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
‘यह बेहद निराशाजनक है…’: L&T की HR हेड ने चेयरमैन सुब्रह्मण्यन के 90 घंटे काम वाले बयान पर दी सफाई
January 14, 2025 | by Deshvidesh News
शेखों की शाही दावत में अचानक आ धमका चीता, बिन बुलाए मेहमान को देख कांप उठेगा आपका भी कलेजा
February 26, 2025 | by Deshvidesh News
BPSC परीक्षा में बवाल के बीच Mains एग्जाम की तारीख को लेकर आई बड़ी अपडेट, इस दिन परीक्षा संभव
February 19, 2025 | by Deshvidesh News