धर्मेंद्र, सुनील दत्त, राज कुमार या राजेंद्र कुमार? आर्मी ऑफिसर के लुक में सुपरस्टार्स की तस्वीरें वायरल, फैंस ने दिया रिएक्शन
February 15, 2025 | by Deshvidesh News

बॉलीवुड में हीरोज तरह तरह के रोल करते आए हैं. पुलिस अधिकारी के रोल से लेकर आर्मी ऑफिसर के रोल में हीरोज काफी डैशिंग लगते रहे हैं. बॉलीवुड में कुछ शानदार स्टार ऐसे रहे हैं जो हर रोल में जानदार दिखे हैं. बात करें आर्मी ऑफिसर की तो साठ और सत्तर के दशक के हीरो इस रोल में काफी स्मार्ट लगते थे. ऐसे ही कुछ लीजेंड एक्टर्स के थ्रोबैक फोटोज हम आपके साथ शेयर कर रहे हैं. आपको बस इतना बताना है कि आर्मी अफसर की यूनिफार्म में कौन ज्यादा बेहतर लग रहा है.
आर्मी ऑफिसर की यूनिफॉर्म में कौन है बेस्ट
इंस्टाग्राम पर बॉम्बे बसंती के ऑफिशियल हैंडल पर बॉलीवुड के सुनहरे दौर के कुछ शानदार एक्टर्स की तस्वीरें शेयर की गई हैं. ये सभी स्टार अपने दौर के सुपरस्टार रहे हैं. ये सभी अपनी फिल्मों में किए आर्मी ऑफिसर की ड्रेस में इतने शानदार दिख रहे हैं कि नजरें हटाने का दिल नहीं कर रहा है. ऐसे में यूजर तय कर सकते हैं कि उनकी नजर में कौन सेना की यूनिफॉर्म में ज्यादा हैंडसम लग रहा है.
फिल्मों में आने से पहले पुलिस में थे राज कुमार साहब
पहली तस्वीर हैंडसम हंक धर्मेंद्र की है. उनके साथ खड़े हैं सदाबहार हीरो राजेंद्र कुमार. दोनों ही सेना की यूनिफॉर्म में हैं. इसके बाद सुनील दत्त साहब की तस्वीर है जिसमें वो स्माइल देते हुए काफी प्यारे लग रहे हैं. इसके बाद की तस्वीर राजकुमार साहब की है और वो इस तस्वीर में हमेशा की तरह शानदार और जानदार लग रहे हैं. कुछ लोगों ने कमेंट में राजकुमार को इस मुकाबले में बेस्ट कहा है. आपको बता दें कि राजकुमार फिल्मों में आने से पहले पुलिस में ही काम करते थे और पुलिस डिपार्टमेंट में वो जानी के नाम से मशहूर थे. वहीं कुछ लोगों ने धर्मेंद्र को बेस्ट बताया है. कुछ लोगों ने कमेंट में सुनील दत्त का भी नाम लिया है. जबकि दूसरी तरफ कुछ लोगों को चारों स्टार ही इस यूनिफॉर्म में शानदार लग रहे हैं.
RELATED POSTS
View all