चंद रुपयों की खातिर जानबूझकर चलती कार के सामने आ गिरा शख्स, डैशकैम ने खोली फर्जी एक्सीडेंट की पोल
February 4, 2025 | by Deshvidesh News

Viral Dashcam Video From Bengaluru: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा चौंका देने वाला वीडियो सामने आया है, जो लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ हैरान भी कर रहा है. वायरल हो रहा यह वीडियो एक रोड एक्सीडेंट से जुड़ा है, लेकिन यह हादसा गलती से नहीं बल्कि खुद दुर्घटना का शिकार होने के लिए प्लान किया गया है, जिसे देखकर यकीनन आपका भी दिमाग झन्ना जाएगा कि, चंद रुपयों के खातिर लोग अपनी जान की परवाह किए बिना किसी भी हद तक गुजरने को तैयार रहते हैं. इस वीडियो से आप भी सतर्क हो सकते हैं, क्योंकि राह चलते लोगों को लूटने के लिए कुछ गिरोह ऐसी ही हरकतों को अंजाम दे रहे हैं. पढ़ें क्या है पूरा माजरा.
चलती कार के सामने आया शख्स (bengaluru man fakes accident video)
हाल ही में वायरल इस वीडियो में एक शख्स को फर्जी दुर्घटना को अंजाम देते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में साफ देखा सकता है कि, एक शख्स दौड़ते हुए आता है और फिर अचानक से जानबूझ कर चलती गाड़ी के सामने गिर जाता है. यही नहीं इसके बाद शख्स चोट लगने का ड्रामा भी करता है, ताकि गाड़ी चालक से अच्छा-खासा मुआवजा वसूला जा सके. बात यही खत्म नहीं होती इसके बाद बाइकसवार दो और शख्स वहां पहुंचते हैं और इस मनगढ़ंत हादसे का गवाह बनने की कोशिश करने लगते हैं. वो तो गनीमत रही कि कार में लगे डैशकैम में पूरी घटना कैद हो गई और इस लूट गिरोह का खुलासा हो गया.
यहां देखें वीडियो
खुली फर्जी दुर्घटना की पोल (fake car accident)
वायरल हो रहा यह वीडियो कर्नाटक में बेंगलुरु के व्हाइटफील्ड इलाके से सामने आया है, जो इन दिनों कई लोगों की आंखें खोल रहा है. इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को सेफकार्स_इंडिया नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, “पुलिस को ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. प्रत्येक कार मालिक के पास एक डैशकैम होना चाहिए.”
वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स इस घटना में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं. वहीं कुछ यूजर्स ने फर्जी घटनाओं से बचने के लिए वाहनों में डैशकैम लगाने पर भी जोर दिया है. वीडियो देख चुके एक यूजर ने लिखा, “पुलिस को बुलाओ, उन्हें सजा मिलनी चाहिए.” दूसरे यूजर ने लिखा, “घोटाले दिन पर दिन खूनी होते जा रहे हैं. डैशकैम के बिना रात में ड्राइविंग करना मुश्किल है.”
ये भी पढ़ें:- उल्टी दिशा में बहती है भारत की ये इकलौती नदी
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
Grammys 2025:: रैपर ने गर्लफ्रेंड के साथ पार कर डाली सारी हदें, पुलिस ने इवेंट से निकाला बाहर
February 3, 2025 | by Deshvidesh News
करण जौहर को कंगना रनौत ने ऑफर की फिल्म, बोलीं- सास और बहू के झगड़े पर आधारित…
January 10, 2025 | by Deshvidesh News
सर्दियों में रोज काजू खाने से क्या होता है? ये 7 फायदे जान आप भी शुरू कर दें सेवन
January 23, 2025 | by Deshvidesh News