घर पर चूहों ने मचा रखा है आतंक तो आज से ही कर लें ये काम, ऐसे निकलेंगे बाहर की दोबारा नहीं आएंगे
February 1, 2025 | by Deshvidesh News

Chuhe Ghar se Kaise Bhagaye: अपने घर को साफ-सुथरा रखना हर कोई चाहता है लेकिन इसके बावजूद भी कई बार ऐसा होता है कि लाख साफ-सफाई रखने के बाद भी घर में कहीं ना कहीं चूहे नजर आ ही जाते हैं. लाख कोशिशों के बाद भी यह घर में कहीं ना कहीं से घुस जाते हैं. एक बार वो घर पर आ जाते हैं तो उनका आंतक पूरे घर में शुरू हो जाता है. घर में खाने-पीने की चीजों को नुकसान पहुंचाने के साथ ही ये आपकी सेहत के लिए भी नुकसानदायक हो सकते हैं. आपको जानकर हैरानी होगी की घर में मौजूद चूहे आपको कई तरह की बीमारियों का शिकार बना सकते हैं. जिनमें से कुछ जानलेवा भी साबित हो सकती हैं. आइए जानते हैं कि घर में मौजूद चूहें कौन सी बीमारियां फैला सकते हैं.
रैट बाइट फीवर
दरअसल चूहे गंदी नाली से होते हुए घर में घुसते हैं तो ये अपने साथ कई सारे पैरासाइट लेकर घर में प्रवेश करते हैं जो बीमारियों की वजह बन सकता है. उन्हीं में से एक है रैट बाइट फीवर. रैट बाइट फीवर बैक्टीरिया की वजह से होता है जो चूहे के काटने से उसके यूरीन और मल के संपर्क में आने की वजह से होता है.
प्लेग
चूहे से एक एपिडेमिक इन्फेक्शन भी हो सकता है. यह चूहे के काटने से फैलता है और इसकी वजह से फीवर, ठंड, कमजोरी और सिरदर्द जैसी समस्या हो सकती है. प्लेग के जानलेवा बीमारी है और इसका प्राथमिक इलाज करने से ही बचाव हो सकता है.
Vitamin B12 की कमी होने पर रोज पिएं इस दाल का पानी, दोगुना तेजी से बढ़ेगा विटामिन बी12
हैंटा वायरस
हैंटा वायरस भी चूहे से फैलता है. यह वायरल फीवर हैंटा वायरस के कारण होता है. ये एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में नहीं फैलता है, लेकिन इससे गंभीर रूप से लंग्स और किडनी डैमेज होने की संभावना होती है.
हिलमिंथ डिजीज
चूहे के यूरीन में भी ऐसे बैक्टीरिया पाए जाते हैं जो सेहत पर बुरा असर डाल सकते हैं. यूरीन से संक्रमित पानी या खाने का सेवन करने से टेपवॉर्म, राउंड वॉर्म जैसे हेलमिंथ शरीर में प्रवेश कर जाते हैं, जिससे हेलमिंथियासिस हो सकता है.
घर से चूहे को कैसे निकालें
घर से चूहे निकालने के लिए कुछ घरेलू नुस्खें आपके काम आ सकते हैं.
- 2 बड़े चम्मच गेहूं का आटा
- एक छोटा चम्मच चीनी
- थोड़ा सा देसी घी
- फिनाइल की गोली
- डिटर्जेंट पाउडर
चूहे खाने-पीने की चीजों के पास ज्यादा आते है. इसके लिए आप आटे में चीनी और घी मिलाकर इसे अच्छे से गूंथ लीजिए. अब इसकी छोटी-छोटी गोलियां बना लें. अब आपको चूहे भगाने के लिए पाउडर तैयार करना होगा, इसके लिए डिटर्जेंट में फिनाइल की गोली को पीसकर मिला लीजिए. अब इस पाउडर को आटे की छोटी-छोटी बॉल्स में बनाकर फिल कर लें. अब इन बॉल्स को घर की उन जगह पर रख दीजिए जहां पर चूहे सबसे ज्यादा दिखाई देते हैं. आटे में मिले डिटर्जेंट और फिनाइल खाकर चूहा परेशान होगा और भाग जाएगा और दोबारा आपके घर में कदम करने की हिम्मत नहीं करेगा.
Lungs Importance: सांस लेने से परे फेफड़े करते हैं ये अद्भुत काम जो आप नहीं जानते होंगे
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
आज क्या बनाऊं: इस बसंत पंचमी पर भोग के लिए बनाएं ये पीले रंग का स्वादिष्ट व्यंजन, नोट करें रेसिपी
January 30, 2025 | by Deshvidesh News
बॉक्स ऑफिस पर सनी देओल की मुश्किलें बढ़ाने आए शाहरुख खान, सनी पाजी संग रिलीज कर रहे हैं अपनी फिल्म
February 24, 2025 | by Deshvidesh News
Kid’s Lunchbox Recipe: बच्चे के टिफिन में बनाएं पोषक तत्वों से भरपूर मखाना पोहा पैनकेक, नोट करें रेसिपी
February 2, 2025 | by Deshvidesh News