Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

घर चलाने के लिए खत्म हुए पैसे तो मम्मी-पापा ने मेरा गुल्लक तोड़ा, पुराने दिन याद कर छलका एक्ट्रेस का दर्द 

February 9, 2025 | by Deshvidesh News

घर चलाने के लिए खत्म हुए पैसे तो मम्मी-पापा ने मेरा गुल्लक तोड़ा, पुराने दिन याद कर छलका एक्ट्रेस का दर्द

एक्ट्रेस-यूट्यूबर प्राजक्ता कोली अपने पुराने दिन याद कर भावुक हो गईं. उन्होंने याद किया कि कैसे उनके माता-पिता मनोज कोली और अर्चना कोली को घर चलाने के लिए पैसे खत्म हो जाने के बाद उनका गुल्लक तोड़ना पड़ा था. युवा के यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए प्राजक्ता रो पड़ीं और अपने पिता से पूछा कि क्या उनके लिए उस हालात को संभालना मुश्किल था. प्राजक्ता कोली माता-पिता की आर्थिक तंगी को याद करते हुए रो पड़ीं. प्राजक्ता ने कहा, “मुझे याद है कि जब मैं 12 साल की थी, तब मैं स्कूल या ट्यूशन से वापस आती थी. मम्मी, पापा मुझे प्यार से बिठाते थे, मुझे वह समय याद है क्योंकि मुझे लगभग ऐसा लगता था कि मैं एक अडल्ट हूं जिस तरह से वे मुझसे बात करते थे.

उन्होंने कहा, ‘आबू हम इस महीने थोड़ा स्ट्रगल कर रहे हैं. इसलिए हमें तुम्हारा गुल्लक तोड़ना होगा’. मैंने कहा, ‘ठीक है’. उन्होंने कहा, ‘कोई बात नहीं, हम तुम्हारे लिए नया गुल्लक लाएंगे’. यह मेरे लिए अब बहुत इमोशनल है लेकिन मुझे यह घटना दुखद नहीं लगती. मुझे असल में यह एक बहुत ही सामान्य घटना लगती है. अब जब मैं बड़ी हो गई हूं तो संभवतः मैं उस उम्र में हूं जब तुमने मुझसे यह पूछा था. इसलिए मैं तुमसे पूछना चाहती हूं, ‘क्या वह मुश्किल था?'”

प्राजक्ता के पिता ने बताया कि कैसे उन्होंने ₹11 लाख खो दिए

मनोज ने जवाब दिया, “हां…उस समय, मैं मल्टी-लेवल मार्केटिंग कंपनी में काम कर रहा था. उस समय भारत में एक नया चलन था. उस समय, 1999-2000 में मैंने उस कंपनी में बहुत सारा पैसा लगाया, लगभग ₹11 लाख, मेरी सारी बचत और कंपनी दिवालिया हो गई. उसके बाद, मैं खाली हो गया… उस समय मैंने टैक्सी चलाई, कुछ भी काम नहीं कर रहा था. मेरे पास घर पर महीने भर के खर्च के लिए पैसे नहीं थे. मैंने रिश्तेदारों और दोस्तों से मदद लेने की पूरी कोशिश की लेकिन नहीं मिली. मेरा आखिरी ऑप्शन अपना गुल्लक तोड़ना था और उस रकम से हमें उस महीने के खर्च में मदद मिली. मैं गर्व के साथ कह सकता हूं कि प्राजक्ता का सपोर्ट और अपने परिवार को चलाने में मदद, तब से शुरू हुई.” 

प्राजक्ता ने मुंबई में एक आरजे के रूप में अपना करियर शुरू किया. फिर उन्होंने अपना करियर छोड़ दिया और अपना YouTube चैनल MostlySane लॉन्च किया. 2020 में उन्होंने एक शॉर्ट फिल्म, ख्याली पुलाव रिलीज की. प्राजक्ता ने नेटफ्लिक्स सीरीज मिसमैच्ड (2020) में एक्टिंग की. वेब सीरीज का सीजन दो 2022 में आया.सीजन तीन का प्रीमियर 2024 में हुआ. 2022 में वह धर्मा प्रोडक्शंस की फिल्म जुगजुग जीयो में नजर आईं. 2023 में, उन्होंने एक टेलीप्ले, ये शादी नहीं हो सकती में भी काम किया. वह अनु मेनन की मिस्ट्री फिल्म नीयत का भी हिस्सा थीं.

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp