ग्रेटर नोएडा की केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, एक के बाद एक हुए कई धमाके
January 12, 2025 | by Deshvidesh News

ग्रेटर नोएडा में एक केमिकल फैक्ट्री में आज भाषण आग लग गई. आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया है. आग लगने के दौरान केमिकल फैक्ट्री में कई बड़े धमाके हो रहे हैं, जो कि आसपास के इलाकों तक सुनाई दे रहे हैं. जानकारी के अनुसार आग लगने के बाद कर्मचारियों तुरंत फैक्ट्री से भाग गए और किसी तरह से जान बचा ली. बादलपुर पुलिस ने जेसीबी की मदद से दीवार तोड़कर 25 गायों को बाहर निकाला और उनकी जान बचाई. 30 से ज्यादा फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर आग बुझाने में लगी हुई. पुलिस ने बादलपुर थाना क्षेत्र में मामला दर्ज कर लिया है.
डीसीपी सेन्ट्रल नोएडा श्री शक्ति मोहन अवस्थी ने इस हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि थाना बादलपुर क्षेत्र के अंतर्गत श्री बांके बिहारी केमिकल प्लांट ग्राम दुजाना रोड़ पर आग लगने की सूचना मिली थी. त्वरित कारवाई करते हुए फायर सर्विस यूनिट घटना स्थल पर रवाना हुई. इस समय मौके पर लगभग 32 अग्निशमन वाहनों की मदद से आग को बुझाया जा रहा है.
RELATED POSTS
View all