गले में रुद्राक्ष की माला, चढ़ाई भगवा चादर: महाकुंभ में भक्ति के रंग में दिखीं स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल
January 13, 2025 | by Deshvidesh News

एप्पल के सह-संस्थापक दिवंगत स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल ने आज महाकुंभ में पूजा-अर्चना की. इस दौरान उन्होंने पीले और भगवा रंग के वस्त्र पहनने हुए थे और उनके गले में रुद्राक्ष की माला थी. लॉरेन पॉवेल के साथ अमेरिका से आए अन्य लोगों ने भी महाकुंभ में पूजा की और जोरों-शोरों से हर-हर महादेव के नारे लगाए. बता दें निरंजनी अखाड़े के आचार्य कैलाशानंद गिरि महाराज ने लॉरेन पॉवेल को कमला नाम दिया है. प्रयागराज आने से पहले लॉरेन पॉवेल वाराणसी गई थी. जहां पर उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन किए थे. लॉरेन के साथ निरंजनी अखाड़े के स्वामी कैलाशानंद गिरि महाराज भी मंदिर गए थे.
प्रयागराज : लॉरेन पॉवेल जॉब्स ने महाकुंभ में की पूजा-अर्चना#MahaKumbh2025 | #Prayagraj pic.twitter.com/mSaiNLl0Cz
— NDTV India (@ndtvindia) January 13, 2025
लॉरेन ने काशी विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह के बाहर से पूजा-अर्चना की थी. इस दौरान उन्हें भारतीय परिधान गुलाबी सूट और सिर पर सफेद दुपट्टा पहना हुआ था. स्वामी कैलाशानंद गिरि महाराज ने मंदिर में दर्शन करने के बाद कहा था कि, “उन्होंने मंदिर की परंपराओं का पालन किया. हमारी भारतीय परंपरा के अनुसार, काशी विश्वनाथ में कोई गैर हिंदू शिवलिंग को नहीं छू सकता। इस कारण उन्हें बाहर से शिवलिंग के दर्शन कराए गए.” लॉरेन ने महाकुंभ के बिना किसी बाधा या कठिनाई के सफलतापूर्वक संपन्न होने के लिए प्रार्थना की.
बता दें कि लॉरेन पॉवेल का जन्म 6 नवंबर, 1963 को वेस्ट मिलफोर्ड, न्यू जर्सी में हुआ था. पॉवेल ने 18 मार्च, 1991 को जॉब्स से शादी की थी. पॉवेल जॉब्स अरबों रुपये की मालकिन हैं. फोर्ब्स के मुताबिक, जनवरी 2025 में पॉवेल जॉब्स की कुल संपत्ति 15.5 बिलियन डॉलर है.
ये भी पढ़ें- महाकुंभ में हम कहीं खो न जाएं, देखिए महिलाओं ने क्या तरकीब लगाई
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
ये 7 तरह की चाय वजन घटाने में करती हैं मदद, मोटापा होने लगेगा कम, ज्यादा खाने से बचेंगे आप
February 25, 2025 | by Deshvidesh News
AIIMS Robotic Surgery: एम्स ने ‘सर्जिकल रोबोट’ के साथ अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी हासिल की
February 16, 2025 | by Deshvidesh News
परिवार को लाती है साथ, घर को देती हैं खूबसूरती… आज ही ऑर्डर कर दें ये स्टाइलिश Dining Table
January 22, 2025 | by Deshvidesh News