Exclusive: बजट में इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए पैसा बढ़ा है, फंड की कोई कमी नहीं : नितिन गडकरी
February 4, 2025 | by Deshvidesh News

केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने बजट में इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए कम आवंटन की बात को खारिज करते हुए कहा कि उनके पास अपने प्रॉजेक्ट्स के लिए पैसे की कोई कमी नहीं है. एनडीटीवी को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में गडकरी ने कहा कि देश की आर्थिक नीति सही रास्ते पर है.उन्होंने कहा कि इन्फ्रास्ट्रक्चर 2014 से ही सरकार की प्राथमिकता रही है. इस बजट में भी प्रोजेक्ट्स के लिए पर्याप्त पैसे का इंतजाम किया गया है.
नितिन गडकरी ने क्या-क्या कहा?
- इन्फ्रास्ट्रक्चर का बजट पहले से ही बहुत बढ़ा हुआ है.
- 2014 में सरकार आने के बाद से इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रायॉरिटी पर है.
- पब्लिक-प्राइवेट इन्वेस्टमेंट को बढ़ावा दिया गया है, हम सही ट्रैक पर हैं
- बजट में वित्त मंत्री ने इन्फ्रास्ट्रक्चर का बजट भी बढ़ाया है.
- हमारे पास पैसे की कोई कमी नहीं है,जब जरूरत होती है वित्त मंत्री जी पैसा देती हैं.
- बजट हिंदुस्तान की इकॉनमी को रफ्तार देगा.
नितिन गडकरी ने कहा कि हम स्काई बस को लेकर भी काम कर रहे हैं ताकि जमीन पर ट्रैफिक में कमी आए. उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि नई-नई तकनीक के दम पर प्रदूषण और ट्रैफिक जाम जैसी समस्याओं को कम करने में लगे हैं. गडकरी ने कहा कि दिल्ली में 35 हजार करोड़ रूपये के रोड प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है. उन्होंने कहा कि दिल्ली को जाम से मुक्ति के लिए 1 लाख करोड़ रूपये के प्रोजेक्ट पर काम होगी. दिल्ली के लोगों के लिए पानी की समस्या के समाधान के लिए तीन योजना लाया जाएगा केंद्र सरकार काम कर रही है.
RELATED POSTS
View all