गणतंत्र दिवस की झांकियों में गीता, महाकुंभ और संविधान की झलक
January 22, 2025 | by Deshvidesh News

गणतंत्र दिवस समारोह में निकलने वाली झांकियों में इस वर्ष भगवत गीता, महाकुंभ 2025, नालंदा विश्वविद्यालय और संविधान के 75 वर्ष की झलक देखने को मिलेगी. कर्तव्य पथ पर 26 जनवरी को 76वें गणतंत्र दिवस की परेड होगी. इस वर्ष गणतंत्र दिवस समारोह की थीम ‘स्वर्णिम भारत : विरासत और विकास’ है.
गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान इस थीम पर 16 राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों (यूटी) और केंद्र सरकार के 10 मंत्रालयों की झांकियां प्रदर्शित की जाएंगी. झांकियां भारत की विविध शक्तियों और इसके निरंतर विकसित होते सांस्कृतिक समावेश को प्रदर्शित करेंगी. भाग लेने वाले राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में गोवा, उत्तराखंड, हरियाणा, झारखंड, गुजरात, आंध्र प्रदेश, पंजाब, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, त्रिपुरा, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, चंडीगढ़, दिल्ली, दादरा नगर हवेली और दमन एवं दीव शामिल हैं.
रक्षा मंत्रालय के मुताबिक गोवा की झांकी में गोवा की सांस्कृतिक विरासत को दिखाया जाएगा. उत्तराखंड की झांकी में उत्तराखंड की सांस्कृतिक विरासत और साहसिक खेल देखने को मिलेंगे. हरियाणा भगवत गीता का प्रदर्शन करेगा. झारखंड ‘स्वर्णिम झारखंड : विरासत और प्रगति की विरासत’ को अपनी झांकी में दर्शाएगा.
गुजरात की झांकी में ‘स्वर्णिम भारत : विरासत और विकास’ की झलक मिलेगी. आंध्र प्रदेश की झांकी में ‘एटिकोप्पका बोम्मलु – पर्यावरण अनुकूल लकड़ी के खिलौने’ दर्शाए जाएंगे. पंजाब अपनी झांकी में ‘पंजाब ज्ञान और बुद्धि की भूमि है’ बताएगा. उत्तर प्रदेश की झांकी में ‘महाकुंभ 2025 – स्वर्णिम भारत विरासत और विकास’ के दर्शन होंगे.
बिहार की झांकी में ‘स्वर्णिम भारत : विरासत और विकास (नालंदा विश्वविद्यालय)’ दिखाया जाएगा. मध्य प्रदेश की झांकी में ‘मध्य प्रदेश का गौरव : कुनो राष्ट्रीय उद्यान – चीतों की भूमि’ होगा. त्रिपुरा ‘शाश्वत श्रद्धा : त्रिपुरा में 14 देवताओं की पूजा-खर्ची पूजा’ अपनी झांकी में दर्शाएगा.
तमिलनाडु की झांकी में ‘लक्कुंडी : पत्थर शिल्प का उद्गम स्थल’ देखने को मिलेगा. पश्चिम बंगाल की झांकी ‘लक्ष्मी भंडार’ और ‘लोक प्रसार प्रकल्प’ – बंगाल में जीवन को सशक्त बनाना और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देना’ विषय पर आधारित है. चंडीगढ़ की झांकी ‘चंडीगढ़ : विरासत, नवाचार और स्थिरता का सामंजस्यपूर्ण मिश्रण’ पर आधारित है.
दिल्ली की झांकी में ‘गुणवत्ता की शिक्षा’ दिखाई जाएगी. दादरा नगर हवेली और दमन एवं दीव की झांकी ‘कुकरी मेमोरियल के साथ दमन एवियरी बर्ड पार्क – भारतीय नौसेना के बहादुर नाविकों को श्रद्धांजलि’ पर आधारित है.
केंद्र सरकार का सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ‘भारत का संविधान हमारी विरासत, विकास और पथ-प्रदर्शक की आधारशिला है’ विषय पर झांकी प्रस्तुत करेगा. जनजातीय कार्य मंत्रालय जनजातीय गौरव वर्ष पर ‘महिला एवं बाल विकास मंत्रालय – मंत्रालय की व्यापक योजनाओं के अंतर्गत पोषित महिलाओं और बच्चों की बहुमुखी यात्रा’ पर झांकी प्रस्तुत करेगा.
ग्रामीण विकास मंत्रालय की झांकी में ‘लखपति दीदी’ को दिखाया जाएगा. पशुपालन और डेयरी विभाग की झांकी ‘भारत की देशी गोजातीय नस्लों को सतत ग्रामीण विकास के प्रतीक के रूप में सम्मानित करता है’ पर आधारित होगी. केंद्रीय लोक निर्माण विभाग ‘फूलों की झांकी’ के माध्यम से भारत के संविधान के 75 वर्ष पूरे होने का जश्न मनाने वाली झांकी लेकर गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होगा.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
मोकामा फायरिंग केस : पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह की जमानत याचिका कोर्ट ने की खारिज
February 6, 2025 | by Deshvidesh News
नशे की हालत में 80 फीट ऊंचे टावर पर चढ़ा शख्स, हाई वोल्टेज ड्रामा देख लोग बोले- ये तो भोपाली वीरू है
February 2, 2025 | by Deshvidesh News
वेदांग रैना के साथ डेटिंग की अफवाहों पर बोली ख़ुशी कपूर, कहा- मुझे अभी तक…
January 26, 2025 | by Deshvidesh News