गजनी 2 को लेकर आया बड़ा अपडेट, आमिर खान के साथ इस एक्टर ने फिल्म को लेकर कह डाली ये बात
January 31, 2025 | by Deshvidesh News

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान हाल ही में नागा चैतन्य और साई पल्लवी की फिल्म ‘तंडेल’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में शामिल हुए. इस दौरान, साउथ सिनेमा के मशहूर निर्माता अल्लू अरविंद ने ‘गजनी-2’ को लेकर एक बड़ा अपडेट दिया. अल्लू अरविंद ने मीडिया से कहा, “मुझे आपके साथ 1,000 करोड़ की फिल्म बनानी चाहिए. शायद ‘गजनी 2’.” इस पर आमिर खान ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “ ‘गजनी 2’ के बारे में नेट पर बहुत कुछ चल रहा है.” इस बातचीत से यह संकेत मिलता है कि ‘गजनी 2’ पर विचार हो सकता है.
कुछ समय से खबरें भी आ रही हैं कि अल्लू अरविंद तमिल और हिंदी दोनों में ‘गजनी 2’ बनाने की योजना बना रहे हैं. अगर खबरों पर विश्वास किया जाए, तो सूर्या तमिल संस्करण में मुख्य भूमिका निभाएंगे, जबकि आमिर खान को हिंदी संस्करण के लिए चुना जा सकता है.
‘गजनी’ (2008) एक ऐक्शन थ्रिलर फिल्म थी, जिसे ए.आर. मुरुगादॉस ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म में आमिर खान ने बिजनेस टायकून संजय सिंघानिया का किरदार निभाया था, जो अपनी प्रेमिका को बचाने की कोशिश करते हुए एक पोल से टकरा जाता है. इसके बाद उसे कोई भी बात कुछ ही देर तक याद रहती है. इस फिल्म ने तब 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया था और साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई थी.
‘तंडेल’ के तमिल संस्करण के ट्रेलर लॉन्च इवेंट का अनावरण सुपरस्टार कार्थी ने किया. आमिर खान इस ट्रेलर लॉन्च के मुख्य अतिथि थे. ‘तंडेल’ एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है, जो श्रीकाकुलम के मछुआरों की कहानी बताती है, जिनका सामना पाकिस्तानी जलक्षेत्र में गलती से हो जाता है. इस फिल्म को चंदू मोंडेटी ने डायरेक्ट किया है और इसे अल्लू अरविंद ने प्रस्तुत किया है. फिल्म में नागा चैतन्य और साई पल्लवी मुख्य भूमिकाओं में हैं, जबकि प्रकाश बेलवाड़ी और करुणाकरण सहायक भूमिकाओं में नजर आएंगे. यह फिल्म 7 फरवरी को कई भाषाओं में रिलीज होगी. ‘तंडेल’ श्रीकाकुलम के मछुआरों के भयावह अनुभवों को दिखाती है, जो मछली पकड़ने की एक नियमित यात्रा के दौरान गलती से पाकिस्तानी जल क्षेत्र में चले गए थे.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
फ्लाइट देरी पर शख्स ने बनाया मजेदार Video, देखते ही छूट जाएगी हंसी, यूजर्स भी बोल रहे- ये ऐसा ही करते हैं
January 23, 2025 | by Deshvidesh News
दिल्ली-NCR में बारिश, अचानक चेंज हुआ मौसम; 3 दिनों तक रहेगा बारिश का मौसम
February 27, 2025 | by Deshvidesh News
EXPLAINER: ग्रीनलैंड और पनामा नहर पर क्यों कब्जा चाहते हैं ट्रंप, अमेरिका के लिए यह क्यों है अहम?
January 11, 2025 | by Deshvidesh News