यूं ही नहीं है ये महाकुंभ! मौनी अमावस्या पर पवित्र स्नान करने वालों की संख्या कनाडा समेत कई देशों की जनसंख्या से भी ज्यादा
January 30, 2025 | by Deshvidesh News

महाकुंभ की अभी तक करोड़ों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगा ली है. अकेले मौनी अमावस्या में दिन ही 7 करोड़ से ज्यादा लोगों ने पवित्र स्नान किया था. आस्था की डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं की यह संख्या कई देशों की संख्या से भी ज्यादा है. श्रद्धालुओं की संख्या कोलंबिया, अर्जेंटीना और कनाडा जैसे देशों की संख्या से भी ज्यादा हैं. आपको बता दें कि मेला प्रशासन के मुताबिक, बुधवार को मौनी अमावस्या के अवसर (Mauni Amavasya Snan) पर शाम आठ बजे तक 7.64 करोड़ लोगों ने डुबकी लगाई.मेला प्रशासन द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, मौनी अमावस्या पर शाम आठ बजे तक 10 लाख से अधिक कल्पवासियों समेत कुल 7.64 करोड़ श्रद्धालुओं ने गंगा और संगम में स्नान किया.

किन देशों की जनसंख्या 7 करोड़ से है कम
एशिया
- सऊदी अरब ( ~ 3.6 करोड़) (लगभग = ~)
- नेपाल (~ 3 करोड़)
- श्रीलंका (~ 2.1 करोड़)
- कुवैत (~ 45 लाख)
- कतर (~ 30 लाख)
यूरोप
- फ्रांस (~ 6.8 करोड़)
- इटली (~ 5.9 करोड़)
- स्पेन (~4.7 करोड़)
- नीदरलैंड्स (~ 1.7 करोड़)
- स्वीडन (~ 1 करोड़)
- स्विट्जरलैंड (~ 90 लाख)
अमेरिका (North & South):
- कनाडा (~3.9 करोड़)
- अर्जेंटीना (~4.5 करोड़)
- चिली (~1.9 करोड़)
- कोस्टा रिका (~52 लाख)
अफ्रीका:
- घाना (~3.4 करोड़)
- मोरक्को (~3.7 करोड़)
- अंगोला (~3.5 करोड़)
- ट्यूनीशिया (~1.2 करोड़)
ओशिनिया:
- ऑस्ट्रेलिया (~2.6 करोड़)
- न्यूजीलैंड (~50 लाख)
हेलीकॉप्टर से श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा
महाकुंभ के दौरान ही हेलीकॉप्टर से श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा की गई. मेला प्रशासन के मुताबिक, 13 जनवरी को शुरू हुए महाकुंभ मेले में अभी तक 19.94 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं. एक अधिकारी ने बताया कि मेला क्षेत्र में चारों दिशाओं से करोड़ों की संख्या में लोगों का आना जारी रहा और जिला प्रशासन ने भीड़ नियंत्रण करने के लिए चंद्रशेखर आजाद पार्क का गेट भी खोल दिया जिससे लोग सड़क के बजाय पार्क में बैठ गए.

महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़
27 जनवरी को भी प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में त्रिवेणी संगम पर पवित्र स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी थी. बीते सोमवार को रात 10 बजे तक 10 लाख कल्पवासियों समेत डेढ़ करोड़ से अधिक लोगों ने संगम में डुबकी लगाई थी. उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी की गई स्टेटमेंट के मुताबिक 13 जनवरी से शुरु हुए महाकुंभ मेले में अब तक 19 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने अब तक आस्था की डुबकी लगा ली है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
1984 में हुए सिख विरोधी हिंसा मामले में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से पूछा ये सवाल, 17 फरवरी को होगी अगली सुनवाई
February 10, 2025 | by Deshvidesh News
दिल्ली के आरके पुरम में PM मोदी की रैली, BJP आज कुल 70 जगहों पर करेगी इलेक्शन कैंपेन
February 2, 2025 | by Deshvidesh News
चाकू घोंपा, आंतों काटी, फिर हवा में लहराया… दो भाइयों ने मां के प्रेमी की बेरहमी से की हत्या
January 29, 2025 | by Deshvidesh News