Deshvidesh News

खुले आसमान में मजे से पैराग्लाइडिंग कर थी महिला, एक गलती और…कमजोर दिल वाले न देखें VIDEO 

January 29, 2025 | by Deshvidesh News

खुले आसमान में मजे से पैराग्लाइडिंग कर थी महिला, एक गलती और…कमजोर दिल वाले न देखें VIDEO

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक पोलिश महिला (Polish tourist) पैराग्लाइडिंग (paragliding) के दौरान हार्नेस से फिसलकर हवा में गिर जाती है. इस घटना (incident) ने ऑनलाइन दुनिया में हड़कंप मचा दिया है और हजारों यूजर्स पैराग्लाइडिंग कंपनी की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं. कोलंबिया (southwestern Colombia) के रोदानिलो (Roldanillo) शहर में हुई इस दुर्घटना का वीडियो कुछ ही घंटों में इंटरनेट पर आग की तरह फैल गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि पोलैंड की पौलिना बिस्कुप हवा में लहराती नजर आ रही हैं. अचानक तेज हवाओं के झोंकों से वह संतुलन खो बैठती हैं और कुछ ही सेकंड में नीचे गिर जाती हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने हर्नेस को ठीक से नहीं बांधा था, जिससे यह दर्दनाक हादसा हुआ.

Latest and Breaking News on NDTV

सोशल मीडिया पर गुस्सा, यूजर्स ने उठाए सवाल

वीडियो वायरल होते ही ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर लोगों की प्रतिक्रियाएं उमड़ पड़ीं. कई यूजर्स ने सवाल उठाए कि क्या पैराग्लाइडिंग कंपनियां सेफ्टी स्टैंडर्ड्स का पालन करती हैं? एक यूजर ने लिखा, “क्या कंपनियां टेक-ऑफ से पहले सेफ्टी चेक नहीं करतीं? यह पूरी तरह से कंपनी की गलती है. किसी को इन्हें कोर्ट में घसीटना चाहिए.” दूसरे ने कमेंट किया, “अगर उसने हर्नेस सही से नहीं बांधा? यह तो कंपनी की ज़िम्मेदारी होती है….ग्राहक की नहीं!” एक और यूजर ने लिखा, “कैसे किसी इंस्ट्रक्टर ने ये चेक नहीं किया कि वह सुरक्षित तरीके से बंधी है? यह पूरी तरह से लापरवाही का मामला है.”

पहले भी हो चुके हैं ऐसे हादसे

यह कोई पहली घटना नहीं है जब पैराग्लाइडिंग के दौरान कोई दर्दनाक हादसा हुआ हो. 16 जनवरी को हिमाचल प्रदेश में 24 घंटे के भीतर दो अलग-अलग हादसों में दो पर्यटकों की जान चली गई. धर्मशाला में एक लड़की उड़ान भरते ही नीचे गिर गई, जबकि कुल्लू में एक तमिलनाडु के युवक की जान उस वक्त गई जब दो पैराग्लाइडर आपस में टकरा गए.

यहां देखें वीडियो

सेफ्टी प्रोटोकॉल पर बहस तेज, कंपनी पर हो सकती है कार्रवाई?

इस हादसे के बाद सोशल मीडिया पर एडवेंचर स्पोर्ट्स में सुरक्षा नियमों को लेकर बहस छिड़ गई है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि किसी भी एडवेंचर स्पोर्ट्स कंपनी की यह जिम्मेदारी होती है कि वह अपने क्लाइंट्स की सेफ्टी को सुनिश्चित करें. अब सवाल यह उठता है कि क्या इस मामले में पैराग्लाइडिंग कंपनी पर कोई कानूनी कार्रवाई होगी? सोशल मीडिया पर भले ही लोग कंपनी को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं, लेकिन आधिकारिक जांच के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी. इस घटना ने एक बार फिर दिखा दिया कि जरा सी लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है.

ये भी पढ़ें:- ये है दुनिया का सबसे महंगा नमक

 

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp