कश्मीरी दुल्हन के लुक में सजी अमेरिकी महिला ने अपनी खूबसूरती से लोगों के उड़ाए होश, तारीफ करते नहीं थक रहे लोग
February 26, 2025 | by Deshvidesh News

सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें शिकागो की एक महिला कश्मीरी दुल्हन के लिबास में सजी नज़र आ रही है. इस वीडियो को जम्मू की एक मेकअप आर्टिस्ट शेयर किया है, जिसपर लोगों के तारीफों भरे रिएक्शन आ रहे हैं. जम्मू की मेकअप आर्टिस्ट सबीहा बेग द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए एक वीडियो में, दुल्हन पेज रीली भारत में अपने मेहंदी फंक्शन के लिए तैयार होती दिख रही हैं.
हाउस ऑफ मसाबा के पीले लहंगे में सजी गोरी दुल्हन का सौम्य ग्लैमरस लुक तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. अपने पीले और गुलाबी लहंगे के साथ, उन्होंने चोकर और झुमके के साथ एक लंबा पन्ना हार पहना था. उसके कान पारंपरिक कश्मीरी देझूर से सजे हुए थे, जो कश्मीरी पंडित महिलाओं द्वारा शादी के दिन से पहना जाने वाला एक लटकता हुआ कान का आभूषण है. उनका लुक पूरा होने के बाद, मेकअप आर्टिस्ट ने उनसे पूछा कि क्या उन्हें वह जैसी दिख रही हैं वह उन्हें पसंद है, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, “मुझे यह पसंद है.”
देखें Video:
वीडियो को इंस्टाग्राम पर 6 लाख से ज्यादा बार देखा गया और क्लिप ने तुरंत दिल जीत लिया. अमेरिकी-भारतीय दुल्हन के प्लैटिनम सुनहरे बालों ने उसकी तुलना परी-कथा वाली राजकुमारियों से की. एक यूजर ने कहा, “वह बर्फ की राजकुमारी की तरह दिखती है. ड्रेप अद्भुत है.” एक अन्य यूजर ने उनके भव्य लुक की तुलना प्लैटिनम सुनहरे बालों वाले गेम ऑफ थ्रोन्स के पात्रों से की. उन्होंने कहा, “डोर्निश कपड़ों में वह टार्गैरियन जैसी दिखती हैं.”
एक अन्य यूजर ने दुल्हन की तारीफ करते हुए कमेंट किया, “मेकअप एकदम सही है और वह बहुत सुंदर लग रही है,” जबकि चौथे यूजर ने कहा, “मैं इस लुक का दीवाना हूं. क्या सुंदर दुल्हन है.” तमाम तारीफों के बीच, अमेरिकी-भारतीय दुल्हन ने भी वीडियो पर कमेंट किया और उसे पारंपरिक भारतीय दुल्हन की तरह दिखने के लिए मेकअप कलाकार को श्रेय दिया. उसने कहा, “आप अद्भुत हैं!” आपको कश्मीरी लुक में ये दुल्हन कैसी लगी? कमेंट करके बताइए.
ये Video भी देखें:
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
इजराइली जेल सेवा आज इजराइली बंधकों के बदले आतंकवादियों की रिहाई के लिए तैयार
January 30, 2025 | by Deshvidesh News
जब पटौदी पैलेस के लिए सैफ अली खान ने की थी दिन-रात मेहनत, फिर ऐसे हासिल किया था 150 कमरे का महल
January 16, 2025 | by Deshvidesh News
क्या है वो ब्रह्मास्त्र, जो राष्ट्रपति की कुर्सी पर बैठते ही अमेरिका से दागेंगे डोनाल्ड ट्रंप
January 20, 2025 | by Deshvidesh News