खाटू श्याम मंदिर पहुंचीं रशियन गर्ल, Vlog शेयर कर खोला दिल का राज
February 5, 2025 | by Deshvidesh News

Khatu Shyam Temple Vlog: आस्था की कोई सीमा नहीं होती, न जात-पात देखती है, न भाषा और संस्कृति. यह दिल से जुड़ती है और विश्वास का रिश्ता बनाती है. हाल ही में एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक विदेशी लड़की भारत के प्रसिद्ध खाटू श्याम मंदिर में दर्शन करने पहुंची. यह लड़की कोई और नहीं, बल्कि रूस की मशहूर यूट्यूबर Koko हैं, जो भारतीय संस्कृति और अध्यात्म से प्रभावित हैं. उन्होंने खुद अपनी इस यात्रा का अनुभव सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
खाटू श्याम मंदिर में विदेशी श्रद्धा (Koko in India temple vlog viral)
राजस्थान के सीकर जिले में स्थित खाटू श्याम मंदिर हिंदू धर्म के प्रमुख तीर्थस्थलों में से एक है. बाबा श्याम को कलयुग के देवता के रूप में पूजा जाता है, जिनके प्रति लाखों भक्तों की अटूट श्रद्धा है. इसी आस्था से जुड़ने के लिए रूस की कोको (Koko) भी इस पवित्र स्थल पर पहुंचीं. उनके व्लॉग में देखा गया कि उन्होंने मंदिर के बाहर कतार में लगकर प्रसाद खरीदा, भक्तों के साथ मंत्रों का जाप किया और बाबा श्याम के चरणों में नतमस्तक हुईं. भारतीय पारंपरिक वेशभूषा में सजी कोको को देखकर लोग हैरान रह गए. उनकी भक्ति और समर्पण को देख मंदिर में मौजूद अन्य श्रद्धालुओं ने भी उनकी सराहना की.
यहां देखें पोस्ट
यूट्यूब पर वायरल हुआ वीडियो (Koko YouTuber Khatu Shyam experience)
खाटू श्याम मंदिर की इस अनोखी यात्रा का अनुभव कोको ने अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया, जिसे लाखों लोगों ने देखा और पसंद किया. वीडियो में कोको ने बाबा श्याम की महिमा, भजन और मंदिर की अद्भुत सुंदरता को दिखाया. उनके चेहरे पर भक्तिभाव साफ झलक रहा था. इस वीडियो को देखने के बाद कई लोगों ने कमेंट किया कि “यह आस्था का असली रूप है, जो भाषा और देश से परे है.” वहीं, कुछ लोगों ने कोको की भक्ति और भारतीय संस्कृति के प्रति प्रेम को देखकर उन्हें “शक्ति का रूप” कहा.
विदेशियों में बढ़ रही भारतीय संस्कृति की लोकप्रियता (Russian YouTuber Koko Khatu Shyam temple)
कोको जैसी कई विदेशी यूट्यूबर्स भारतीय धार्मिक स्थलों का दौरा कर रही हैं और हमारी संस्कृति को करीब से समझ रही हैं. इससे न सिर्फ भारत की संस्कृति को वैश्विक पहचान मिल रही है, बल्कि दुनियाभर के लोग अध्यात्म और भारतीय परंपराओं के प्रति आकर्षित हो रहे हैं. खाटू श्याम मंदिर में कोको की यह यात्रा एक संदेश देती है कि आस्था किसी सरहद की मोहताज नहीं होती. जब भक्ति सच्चे मन से की जाए, तो कोई भी भाषा या देश इसके आड़े नहीं आता.
ये भी पढ़ें:-उल्टी दिशा में बहती है भारत की ये इकलौती नदी
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
बिहार में पहली बार पक्षियों में लगाए गए ट्रांसमीटर,पक्षियों की गतिविधियों की पल-पल की मिलेगी जानकारी
February 25, 2025 | by Deshvidesh News
IGNOU जून 2025 सत्र की टीईई डेटशीट जारी, टर्म एंड एग्जाम 2 जून से, पूरा शेड्यूल यहां देखें
February 20, 2025 | by Deshvidesh News
भारत के पहले रोबोटिक सिस्टम ने 286 किलोमीटर की दूरी से की टेलीसर्जरी
January 12, 2025 | by Deshvidesh News