खांसी और गले की खराश ने कर रखा है परेशान, तो अपनाएं ये घरेलू उपाय झट से मिलेगा आराम
January 11, 2025 | by Deshvidesh News

Sore Throat Remedies in hindi: सर्दियों के मौसम में सर्दी-जुकाम और गले की खराश एक आम समस्या में से एक है. अक्सर कई लोगों को ये कहते हुए आपने सुना होगा कि गले में खराश के कारण वो न बोल पा रहे हैं और न कुछ खा पी पा रहे हैं. क्योंकि खराश की समस्या सुनने में भले ही छोटी लगे लेकिन, ये कई बार काफी परेशानी का सबब बन जाती है. गले में खराश होने का कई कारण हो सकते हैं जैसे, अधिक ठंडी और खट्टी चीजों का सेवन, वायरस के कारण, कभी-कभी बैक्टीरिया भी इसकी वजह बन सकता है. स्ट्रेप्टोकोकस बैक्टीरिया से होनेवाला स्ट्रेप थ्रोट ज्यादा खतरनाक होता है. स्ट्रेप्टोकोकस बैक्टीरिया इंफेक्शन से तेज बुखार भी आ सकता है. वायरल थ्रोट इंफेकशन की तुलना में स्ट्रेप थ्रोट इंफेक्शन ज्यादा मुसीबत में डाल सकता है. स्ट्रेप थ्रोट का इलाज नहीं करने पर रूमेटिक बुखार होने का भी खतरा हो सकता है. तो अगर आपको भी इस तरह की समस्या परेशान कर रही हैं तो आप घरेलू उपाय की मदद ले सकते हैं. लेकिन एक बात का खास ख्याल रखें कि ये समस्या ज्यादा होने पर अपने डॉक्टर से जरूर परामर्श लें.
गले की खराश को दूर करने के उपाय- (Gale ki Kharash Dur Karne Ke Upaye)
1. तुलसी का काढ़ा-
तुलसी के काढ़े को पीने से सर्दी-खांसी और गले की खराश को दूर किया जा सकता है. काढ़ा बनाने के लिए एक कप पानी में 4 से 5 काली मिर्च और तुलसी की 5 पत्तियों को उबालना है. फिर इसे चाय की तरह पी लें.
ये भी पढ़ें- रोज रात में सोने से पहले इस तेल से करें फेस मसाज, बढ़ती उम्र में भी दिखेंगी जवां

2. हल्दी चाय-
हल्दी किचन में मौजूद एक ऐसा मसाला है जिसे सेहत स्वाद और सुंदरता को बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. हल्दी इंन्फलिमेशन कम करने से लेकर सूजन और आम सर्दी-जुकाम को भी ठीक कर सकती है. गले की खराश को दूर करने के लिए हल्दी की चाय एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है.
3. गर्म पानी और नमक-
अगर आपको भी गले में खराश की समस्या कर रही है परेशान, तो आप गर्म पानी में नमक मिलाकर उससे गरारे कर सकते हैं. गर्म पानी पीने से भी गले में राहत मिल सकती है.
4. सेब का सिरका-
सर्दियों के मौसम में होने वाले गले की खराश को दूर करने के लिए गर्म पानी में 2 चम्मच सेब के सिरके को डालकर पीने से राहत मिल सकती हैं. क्योंकि सिरके में मौजूद अम्लीय गुण गले में स्थित बैक्टिरीया को मार सकते हैं. आपको बस एक कप गर्म पानी में एक चम्मच नमक और एक चम्मच सेब का सिरका मिलाकर गरारे करना हैं.
डिलीवरी के बाद महिलाओं के शरीर में होते हैं ये बड़े बदलाव
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
डिपोर्टेशन पहली बार नहीं हो रहा, विदेशमंत्री एस जयशंकर ने राज्यसभा में गिनवाई पूरी लिस्ट
February 6, 2025 | by Deshvidesh News
न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रहे विमान में बम की खबर, रोम किया गया डायवर्ट
February 23, 2025 | by Deshvidesh News
हाइट और लुक में एक दम पापा ऋतिक रोशन पर गया है बेटा, अब हो चुका है इतना बड़ा, नए लुक ने फैन्स को किया हैरान
February 17, 2025 | by Deshvidesh News