क्यों वायरल हो रहा शपथ से पहले डोनाल्ड ट्रंप का पत्नी मेलानिया के साथ ये Video?
January 21, 2025 | by Deshvidesh News

Donald Trump Oath Ceremony: डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने सोमवार, 20 जनवरी को वाशिंगटन डीसी के कैपिटल रोटुंडा में आयोजित एक भव्य समारोह में संयुक्त राज्य अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली. लेकिन, इससे पहले उनका एक वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है, जिसमें वो अपनी पत्नी को किस करते नज़र आ रहे हैं. दरअसल, ट्रंप शपथ लेने के लिए जब संसद के भीतर घुसे तो वहां मौजूद सभी नेताओं ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया. इस दौरान ट्रंप ने पत्नी मेलानिया से एक प्यारी मुलाकात की और उन्हें गले लगाते हुए किस किया. उनके किस का अंदाज़ ही अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दरअसल, जब ट्रंप अपनी पत्नी को किस करने चले तो मेलानिया की बड़ी हैट ने उसमें थोड़ी से मुश्किल पैदा कर दी. जिससे ट्रंप किस को पूरी तरह से मिस कर गए. यही वजह है कि ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और लोग इसे बार-बार देख रहे हैं.
देखें Video:
डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली, यह समारोह 40 वर्षों में पहली बार ठंडे मौसम की वजह से संसद के अंदर आयोजित किया गया था. इसके साथ ही JD वेंस को उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ दिलाई गई. ट्रंप ने पूर्व राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन की बाइबिल का उपयोग करते हुए, अमेरिकी कैपिटल के रोटुंडा में शपथ ग्रहण की.
शपथ ग्रहण समारोह में बिल क्लिंटन, हिलेरी क्लिंटन, जॉर्ज डब्ल्यू. बुश, बराक ओबामा और मिशेल ओबामा जैसे प्रमुख नेता उपस्थित थे. इस दौरान मेलानिया ने अपने बेटे बैरन ट्रंप के साथ बैठने का चयन किया, जो समारोह में मौजूद थे, साथ ही ट्रंप के परिवार के बाकी सदस्य जैसे इवांका, डोनाल्ड जूनियर, एरिक और टिफनी भी थे.
ये Video भी देखें:
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
संभल प्रशासन ने 1978 के दंगों के 47 साल बाद तीन परिवारों को भूमि का कब्जा वापस दिलाया
January 15, 2025 | by Deshvidesh News
कपिल शर्मा, राजपाल यादव के बाद अब मुंबई के स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी
January 23, 2025 | by Deshvidesh News
जमीन से हजारों फीट ऊपर हवा में प्यार का इजहार, पायलट ने अनाउंसमेंट कर किया प्रपोज, गर्लफ्रेंड हुई इमोशनल
February 8, 2025 | by Deshvidesh News