एल्विश यादव की परेशानियां बढ़ीं, गाजियाबाद कोर्ट ने दिया केस दर्ज करने का आदेश
January 25, 2025 | by Deshvidesh News

Youtuber Elvish Yadav New Trouble: यूट्यूबर एल्विश यादव के ख़िलाफ़ गाजियाबद न्यायालय ने मुक़दमा दर्ज करने का आदेश दिया है. अपर सिविल जज गाजियाबाद ने मेनका गांधी के एनजीओ पीपुल फॉर एनिमल्स (PFA) के सौरव गुप्ता के प्रार्थना पत्र पर ये आदेश दिया है. PFA मैनेजर ने एल्विश यादव समेत उसके साथियों पर रेकी करने का आरोप लगाया है. PFA मैनेजर सौरभ गुप्ता ने एल्विश यादव और उसके लोगों से अपनी जान को ख़तरा बताया है. सौरभ गुप्ता ने इससे पहले नोएडा के थाना 49 में एल्विश यादव एवं सपेरों के ख़िलाफ़ ज़हर तस्करी करने और पार्टी में नशे के प्रयोग करने का गंभीर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था. फ़िलहाल एल्विश यादव ज़मानत पर बाहर हैं.
शिकायतकर्ता सौरभ गुप्ता का कहना है कि मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही, एल्विश यादव और उसके साथी उन्हें व उनके भाई को सोशल मीडिया पर धमकियां दे रहे हैं. इसके कारण उन्होंने अपना फेसबुक अकाउंट भी कुछ महीने पहले ही बंद कर दिया था.
आरोपी एल्विश यादव ने अभी कुछ समय पहले वीडियो जारी कर उन्हें घर से उठा लेने और जान से मारने की धमकी दी थी. इसकी लिखित शिकायत सौरभ गुप्ता ने गाजियाबाद के नन्दग्राम थाना पुलिस को दी थी, लेकिन पुलिस ने कोई शिकायत दर्ज नहीं की.
सौरभ गुप्ता के आरोप
सौरभ गुप्ता ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया था कि दिनांक 10.05.2024 को एल्विश यादव और उसके गिरोह के लोग 3-4 गाड़ियों में भरकर आए और मेरी रेकी की. मेरी गाडी को फॉलो किया गया. यही नहीं एल्विश यादव और उसके साथ दो एसयूवी गाड़ियों में भरकर रात के करीब 1.30 बजे पर उनकी सोसायटी में घुस गए और फर्जी नाम से एंट्री करवाकर सोसायटी की पार्किंग में गाड़ियां घुमाने लगे. करीब 10 मिनट तक सोसायटी मे गाडियां घुमाने के बाद सोसायटी से निकल गये. सौरभ गुप्ता को शक है कि सोसायटी मे रहने वाले ही किसी परिचित को आधार बनाकर ये लोग सोसायटी के अंदर घुसे हैं. इससे पहले उनकी लोकेशन सोसायटी से बाहर राजनगर एक्सटेंशन में थी, तब भी उन्हें आभास हुआ था कि उनकी गाडी का पीछा किया जा रहा है और जब अगले दिन सोसायटी के सीसीटीवी कैमरो की जांच की गयी तो उनका शक सही साबित हुआ. एल्विश यादव और उसके गिरोह के सदस्य सोसायटी के अन्दर भी घात लगाकर उनकी रेकी कर रहे थे. इस शिकायत पर पुलिस ने ऐक्शन नहीं लिया तो सौरभ कोर्ट पहुंचे और तब कोर्ट ने केस दर्ज करने का आदेश दिया.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
शख्स ने दोस्तों के साथ मिलकर ऐसे जलाये पटाखे की लोग बोले “ऐसा दोस्त किसी को न मिले”, Video देख आप भी डर जाएंगे
January 16, 2025 | by Deshvidesh News
यह मशहूर विलेन था मधुबाला का पहला प्यार, एक्ट्रेस ने गुलाब का फूल देकर किया था प्रपोज, राज कपूर से था खास रिश्ता
January 19, 2025 | by Deshvidesh News
SSC GD Admit Card 2025: एसएससी जीडी एडमिट कार्ड आज हो सकता है जारी, कहां और कैसे करें चेक, लेटेस्ट अपडेट
January 31, 2025 | by Deshvidesh News