क्या कल वाकई दुनियाभर का इंटरनेट हो जाएगा बंद, The Simpsons ने की यह भविष्यवाणी
January 15, 2025 | by Deshvidesh News

The Simpsons Prediction 2025: ‘द सिंपसन्स’ अमेरिका का एनिमेटेड सिटकम शो है जिसके दुनिभार में करोड़ो फैंस हैं. इस शो को अपने समय से बहुत आगे का कहा जाता है वो भी सिर्फ इस कारण से कि इसमें दिखाए गए दृश्य अक्सर ही भविष्य में सच हो जाते हैं. सोशल मीडिया पर आजकल कुछ पोस्ट बहुत वायरल हो रहे हैं जिनमें कहा जा रहा है कि द सिंपसन्स में इस बात का जिक्र किया गया है कि 16 जनवरी, 2025 के दिन वैश्विक तौर पर इंटरनेट शटडाउट होने वाला है यानी कि दुनिभार का इंटरनेट बंद (Internet Shutdown) हो जाएगा. इस पोस्ट में यह कहा गया है कि यह घटना 16 जनवरी के दिन डोनाल्ड ट्रंप के इनोग्रेशन इवेंट के साथ-साथ होगी. लेकिन, अमेरिकन प्रेजिडेंट-इलेक्ट 20 जनवरी के दिन होने वाला है 16 जनवरी के दिन नहीं.
टमाटर से भी किया जा सकता है फेशियल, यहां जानिए स्टेप बाय स्टेप Tomato Facial करने का तरीका
द सिंपसन्स की इस भविष्यवाणी की बात की जाए तो बहुत से सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स इसे सच मानते हुए इस तरह के पोस्ट कर रहे हैं जिनमें कहा जा रहा है कि अगर इंटरनेट का ग्लोबल आउटेज (Internet Outage) नहीं भी हुआ तो सिर्फ अमेरिका में इंटरनेट शटडाउन हो जाएगा.
द सिंपसन्स की कौनसी भविष्यवाणी हुई सच | The Simpsons Predictions That Came True
फ्यूचर का फोन
साल 1995 के एक एपिसोड में लीसा एक फोन पर बात करती नजर आई थी जिसमें सामने वाले व्यक्ति की शक्ल देखी जा सकती थी. इसे पिक्चर फोन कहा जा रहा था. इसके बाद साल 2010 में स्टीव जोब्स ने फेसटाइम, जोकि एक विडियोटेलेफॉनी प्रोडक्ट था, की घोषणा की थी.
महामारी का जिक्र
अपने 1993 के एक एपिसोड में द सिंपसन्स में ओसाका फ्लू का जिक्र किया गया था. इसी तरह की सामान्य महामारी 2020 में देखने को मिली थी जब विश्व कोरोनावायरस का शिकार हुआ था.
अंडरवॉटर डिजास्टर
2006 के एक एपिसोड में एक अंडरवॉटर सबमरीन जैसा कुछ दिखाया गया था जिसमें होमर मेसन से बिछड़ गया था और जिस वाहन में वो था उसका ऑक्सीजन खत्म होने लगा था. साल 2003 में 5 टूरिस्ट इसी तरह की एक सबमरीन में फंसे थे जिसमें अंडरवॉटर उनका ऑक्सीजन खत्म होने लगा था. लोगों ने दोनों घटनाओं को एकसाथ जोड़ा था.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
बेंगलुरु : न्याय मांगने थाने पहुंची थी दुष्कर्म पीड़िता, पुलिसकर्मी ने भी नाबालिग से किया रेप
February 24, 2025 | by Deshvidesh News
Delhi Exit Poll LIVE: बीजेपी, AAP या कांग्रेस, कौन मारेगा बाजी? यहां सबसे पहले एग्जिट पोल
February 5, 2025 | by Deshvidesh News
कैंसर डे मनाने के पीछे क्या कारण है? जानिए कैंसर के कारण, प्रकार और इस खतरनाक बीमारी से बचाव के उपाय
February 4, 2025 | by Deshvidesh News