Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

क्या कल वाकई दुनियाभर का इंटरनेट हो जाएगा बंद, The Simpsons ने की यह भविष्यवाणी 

January 15, 2025 | by Deshvidesh News

क्या कल वाकई दुनियाभर का इंटरनेट हो जाएगा बंद, The Simpsons ने की यह भविष्यवाणी

The Simpsons Prediction 2025: ‘द सिंपसन्स’ अमेरिका का एनिमेटेड सिटकम शो है जिसके दुनिभार में करोड़ो फैंस हैं. इस शो को अपने समय से बहुत आगे का कहा जाता है वो भी सिर्फ इस कारण से कि इसमें दिखाए गए दृश्य अक्सर ही भविष्य में सच हो जाते हैं. सोशल मीडिया पर आजकल कुछ पोस्ट बहुत वायरल हो रहे हैं जिनमें कहा जा रहा है कि द सिंपसन्स में इस बात का जिक्र किया गया है कि 16 जनवरी, 2025 के दिन वैश्विक तौर पर इंटरनेट शटडाउट होने वाला है यानी कि दुनिभार का इंटरनेट बंद (Internet Shutdown) हो जाएगा. इस पोस्ट में यह कहा गया है कि यह घटना 16 जनवरी के दिन डोनाल्ड ट्रंप के इनोग्रेशन इवेंट के साथ-साथ होगी. लेकिन, अमेरिकन प्रेजिडेंट-इलेक्ट 20 जनवरी के दिन होने वाला है 16 जनवरी के दिन नहीं. 

टमाटर से भी किया जा सकता है फेशियल, यहां जानिए स्टेप बाय स्टेप Tomato Facial करने का तरीका 

द सिंपसन्स की इस भविष्यवाणी की बात की जाए तो बहुत से सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स इसे सच मानते हुए इस तरह के पोस्ट कर रहे हैं जिनमें कहा जा रहा है कि अगर इंटरनेट का ग्लोबल आउटेज (Internet Outage) नहीं भी हुआ तो सिर्फ अमेरिका में इंटरनेट शटडाउन हो जाएगा. 

द सिंपसन्स की कौनसी भविष्यवाणी हुई सच | The Simpsons Predictions That Came True 

फ्यूचर का फोन 

साल 1995 के एक एपिसोड में लीसा एक फोन पर बात करती नजर आई थी जिसमें सामने वाले व्यक्ति की शक्ल देखी जा सकती थी. इसे पिक्चर फोन कहा जा रहा था. इसके बाद साल 2010 में स्टीव जोब्स ने फेसटाइम, जोकि एक विडियोटेलेफॉनी प्रोडक्ट था, की घोषणा की थी. 

महामारी का जिक्र 

अपने 1993 के एक एपिसोड में द सिंपसन्स में ओसाका फ्लू का जिक्र किया गया था. इसी तरह की सामान्य महामारी 2020 में देखने को मिली थी जब विश्व कोरोनावायरस का शिकार हुआ था. 

अंडरवॉटर डिजास्टर 

2006 के एक एपिसोड में एक अंडरवॉटर सबमरीन जैसा कुछ दिखाया गया था जिसमें होमर मेसन से बिछड़ गया था और जिस वाहन में वो था उसका ऑक्सीजन खत्म होने लगा था. साल 2003 में 5 टूरिस्ट इसी तरह की एक सबमरीन में फंसे थे जिसमें अंडरवॉटर उनका ऑक्सीजन खत्म होने लगा था. लोगों ने दोनों घटनाओं को एकसाथ जोड़ा था. 

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp