क्या ओजेम्पिक थेरेपी लेकर राम कपूर ने किया वेट लॉस, एक्टर ने खुद दिया जवाब, सिक्स पैक एब्स का लिया चैलेंज
February 7, 2025 | by Deshvidesh News

एक्टर राम कपूर इस समय अपने वेट लॉस को लेकर खूब सुर्खियों में हैं. एक समय था जब वो 140 किलो के थे, लेकिन उन्होंने पिछले कुछ समय में 55 किलो से ज्यादा वजन कम करके एक बेहतरीन बॉडी और फिटनेस गोल अचीव किया है. लेकिन इसे लेकर उन्हें खूब ट्रोल भी किया जा रहा हैं. कुछ नेटीजंस का मानना है कि उन्होंने यह सब करने के लिए सर्जरी का सहारा लिया. इस पर राम कपूर ने अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया है कि वेट लॉस के लिए उन्होंने कोई शॉर्टकट नहीं लिया, बल्कि हार्डकोर वर्कआउट करके यह गोल अचीव किया है.
राम कपूर का इंस्टाग्राम वीडियो
एक्टर राम कपूर ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया हैं. इसमें वह स्लीवलेस शर्ट पहनें शीशे के सामने खड़े होकर वीडियो बना रहे हैं. उन्होंने बताया कि कुछ लोग का दावा है कि मैंने सर्जरी, किसी दवा या ओजेम्पिक का इस्तेमाल करके वेट लॉस किया हैं. उन्होंने कहा पहले तो इसमें कुछ भी गलत नहीं था, लेकिन अब मैं 30 सेकंड से भी कम समय में साबित करना चाहता हूं कि मैंने कुछ नहीं किया. इस वीडियो में राम कपूर अपने बाइसेप्स दिखाते हुए नजर आ रहे हैं और कहा कि कोई शॉर्टकट नहीं, कोई सर्जरी नहीं, कोई ओजेम्पिक नहीं, इससे केवल वजन कम होता है. इतना ही नहीं राम कपूर ने भी बताया कि 4 से 6 महीना के अंदर मैं ब्लॉक के साथ एक रॉक सॉलिड सिक्स पैक्स बनाने जा रहा हूं. इसे कठिन तरीके से करना होगा, उन्होंने यह भी कहा कि जिसने भी ओजेम्पिक सर्जरी करवाई है, तो भी क्या हुआ ये आप सभी के लिए अच्छा है.
पुराने तरीके से किया वेट लॉस
कुछ समय पहले राम कपूर ने बताया था कि उनका वजन कभी 140 किलोग्राम था और उन्होंने हेल्दी डाइट और एक्सरसाइज के पुराने ढंग से वेट लॉस किया. बता दें कि राम कपूर ने टीवी इंडस्ट्री में बड़े अच्छे लगते हैं, कसम से जैसे फेमस डेली सोप से खूब पॉपुलैरिटी हासिल की. इसके अलावा वह हमशक्ल, बार-बार देखो, स्टूडेंट ऑफ द ईयर, थप्पड़, द बिग बुल, नीयत जैसी कई फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं और इन दिनों अपने वेट लॉस ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर खूब सुर्खियों में हैं.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
Rose Day 2025: वैलेंटाइन वीक का आज पहला दिन, रोज डे पर अपने पार्टनर को इंप्रेस करने के लिए बनाएं ये स्पेशल रेसिपी
February 7, 2025 | by Deshvidesh News
फ्रांस के मासे शहर क्या भारत से पुराना नाता, जहां पीएम मोदी विश्व युद्ध में शहीद हुए भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि देने पहुंचे
February 12, 2025 | by Deshvidesh News
जब थकने लगे दिमाग और होने लगें डिप्रेस, तब घोड़े की इन क्वालिटीज को करें याद
February 19, 2025 | by Deshvidesh News