जब कोई नहीं था विवेक ओबेरॉय के साथ, तब इन तीन सुपरस्टार ने थामा था हाथ, यूं की थी मदद
February 28, 2025 | by Deshvidesh News

विवेक ओबेरॉय की फिल्म इंडस्ट्री में शुरुआत बहुत जबरदस्त हुई थी. उन्होंने अपने करियर में कुछ बहुत अच्छी फिल्मों में काम किया. लेकिन फिर अचानक उन्हें काम मिलना कम या बंद हो गया. और, वो मस्ती जैसी फिल्मों तक सीमित रह गए. इसकी वजह उनकी फिल्म एक्टर सलमान खान से दुश्मनी मानी गई. जिसकी वजह ऐश्वर्या राय रहीं. ऐसे दौर में विवेक ओबरॉय को इंडस्ट्री से कितना सपोर्ट मिला. क्या फिल्मी दुनिया के लोगों ने उनकी कुछ मदद की. एनडीटीवी ने इस बारे में सीधे विवेक ओबेरॉय से ही बात की. जिसके जवाब में एक्टर ने उन लोगों के नाम बताए जो मुश्किल समय में उनके मददगार बने.
कौन बने विवेक ओबरॉय के मददगार
एनडीटीवी से खास बातचीत में विवेक ओबेरॉय ने अपने उस दौर के बारे में बात की. विवेक ओबरॉय ने कहा कि वो कभी इस तरह के शख्स नहीं रहे जो लोगों से मदद मांगने जा सकें. उन्होंने कभी अपने पिता से ये नहीं कहा कि वो उन्हें फिल्मों में लॉन्च करने के लिए फिल्म बनाए तो भला किसी और से कैसे मदद की उम्मीद कर सकते थे. पर फिल्म इंडस्ट्री के कुछ लोगों ने उनका बहुत साथ दिया. विवेक ओबेरॉय ने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे बहुत से लोग रहे जिन्होंने उन्हें खूब प्यार, हिम्मत और हौसला दिया. विवेक ओबरॉय के मुताबिक अक्षय कुमार, ऋतिक रोशन, शाहरुख खान जैसे सितारे हमेशा उनकी हिम्मत बढ़ाते रहे. (यहां देखें विवेक ओबेरॉय का पूरा इंटरव्यू)
आगे क्या है प्लान?
पिछले कुछ सालों से विवेक ओबेरॉय बहुत कम फिल्मों में नजर आ रहे हैं, क्या उनका आगे फिल्मों में काम करने का इरादा है या नहीं. इस बारे में भी एनडीटीवी ने उनसे बात की. जिसके जवाब में विवेक ओबेरॉय ने कहा कि फिल्मों में वो हमेशा ही काम करते रहना चाहते हैं. लेकिन अब उनके पास और भी काम है. अगर उन्हें अच्छे रोल्स ऑफर होंगे, तो वो जरूर फिल्में करेंगे.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
33 सालों तक की रामलला की सेवा, सत्येंद्र दास कैसे बने राम मंदिर के पुजारी
February 12, 2025 | by Deshvidesh News
हिंडनबर्ग पूरे खेल का छोटा खिलाड़ी, मास्टरमाइंड से नकाब हटाना जरूरी: सीनियर वकील महेश जेठमलानी
January 16, 2025 | by Deshvidesh News
काव्याजंलि शो छोड़कर अचानक चले गए थे काव्य, 19 साल से विदेश में रह, कर रहे ये काम, तस्वीर देख पहचानना होगा मुश्किल
February 13, 2025 | by Deshvidesh News