Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

क्या आप भी चेहरे पर लगाते हैं बेसन, तो जान लें इससे होने वाले फायदे 

January 29, 2025 | by Deshvidesh News

क्या आप भी चेहरे पर लगाते हैं बेसन, तो जान लें इससे होने वाले फायदे

Besan Face Pack: बेसन भारतीय किचन में आसानी से आपको मिल जाएगा. क्योंकि बेसन से कई तरह की रेसिपीज बनाई जाती हैं. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि बेसन सिर्फ खाने के स्वाद को बढ़ाने ही नहीं बल्कि, स्किन को सुंदर बनाने में भी मददगार है. अगर आप चेहरे पर बेसन लगाते हैं, तो स्किन से जुड़ी कई समस्याओं को दूर करने में मदद मिल सकती है. दाग-धब्बों और मुहांसों के इलाज से लेकर बेजान त्वचा को फिर से जीवंत करने तक बेसन फेस पैक कारगर साबित हो सकता है. क्योंकि बेसन में आयरन, फाइबर, पोटैशियम, मैंगनीज और कई पोषक तत्व पाए जाते हैं, तो चलिए जानते हैं कैसे बनाएं बेसन का फेक पैक और किसे करना चाहिए इसे अप्लाई.  

बेसन फेस पैक क्यों लगाना चाहिए? (Why Should Apply Besan Face Pack)

बेसन फेस पैक सामान्य फेस पैक की तरह ही है. इसकी सबसे अच्छी बात ये है कि ये सभी तरह की स्किन जैसे, ऑयली स्किन, ड्राई में अप्लाई किया जा सकता है. ये चेहरे की कई समस्याओं को दूर करने में मददगार है. 

ये भी पढ़ें- क्या आप जानते हैं बालों में दही लगाने से क्या होता है, इन समस्याओं में है बेहद मददगार

Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: iStock

चेहरे पर बेसन लगाने के फायदे- (Benefits Of Besan Face Pack)

बेसन फेस पैक के नियमित उपयोग से गंदगी और अन्य अशुद्धियों को दूर करने में मदद मिलती है, जिससे स्किन पूरी तरह से साफ नजर आती है. यानि स्किन को ग्लोइंग बनाने में मददगार है बेसन का फेस पैक. बेसन में मौजूद एंटी-बैक्टीरियल गुण मुंहासों से लड़ते हैं. इतना ही नहीं बेसन में मौजूद एक्सफ़ोलिएटिंग गुण त्वचा से डेड स्किन सेल्स को हटाते हैं. बेसन में एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ़्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं, जो त्वचा से सूजन और फ़ाइन लाइन्स को कम करने में मददगार है. 

कैसे बनाएं बेसन फेस पैक- (How o Make Besan Face Pack)

बेसन का फेस पैक बनाने के लिए आपको 2 टी स्पून बेसन लेना है. इसमें आधा नींबू का रस, थोड़ी सी हल्दी और शहद डालकर अच्छे से मिला लें. आप चाहे तो इसमें दही को डालकर भी मिलाकर सकते हैं. इसे चेहरे पर अच्छे से लगाएं और 10 से 15 मिनट पर रगड़ कर चेहरे को धो लें. 

स्पर्मीसाइडल जेली क्या है और कैसे काम करती है? डॉक्टर से जानिए

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp