रेखा संग इस फिल्म में नजर आने वाले थे आमिर खान, जानें क्यों हो नहीं हो सकी आज तक रिलीज
January 24, 2025 | by Deshvidesh News

मिस्टर इंडिया, अस्सी के दशक में आई ऐसी साइंस फिक्शन मूवी है जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था. इस मूवी को बनाया था मशहूर डायरेक्टर शेखर कपूर ने. इस फिल्म के बाद शेखर कपूर एक और साइंस फिक्शन मूवी की तैयारी कर रहे थे. फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो चुकी थी. लेकिन फिल्म पूरी बनने से पहले ही डिब्बाबंद हो गई. इस साइंस फिक्शन मूवी में आमिर खान को बतौर हीरो साइन किया गया था. उनके साथ फिल्म में रवीना टंडन नजर आने वाली थीं. नसीरुद्दीन शाह और रेखा भी फिल्म में अहम भूमिका करने वाले थे.
आमिर का वीडियो वायरल
TIL there is an Aamir Khan x Shekhar Kapur Shelved Film!
byu/AftabSiddiqui inbollywood
एक पुराने वीडियो में आमिर खान खुद इस फिल्म के बारे में जानकारी दे रहे हैं. फिल्म से जुड़ा उनके इंटरव्यू का हिस्सा रेडिट पर वायरल हो रहा है. फिल्म के बारे में आमिर खान बता रहे हैं कि टाइम मशीन एक साइंस फिक्शन मूवी होने वाली थी, मिस्टर इंडिया की तरह. आमिर खान इस इंटरव्यू में बता रहे हैं कि फिल्म में साइंस के साथ साथ एक इमोशनल जर्नी भी दिखाई जाएगी. इसी क्लिप में एक और इंटरव्यू में है. जिसमें फिल्म के मेकर बता रहे हैं कि फिल्म में पुराने दौर और मॉर्डन दौर को दिखाया गया है. एक बड़ा सा मेशन भी फिल्म के लिए तैयार किया गया है. साथ ही साइंटिस्ट भी काम करते दिखाए गए हैं.
क्यों डिब्बा बंद हुई फिल्म?
इस फिल्म के डिब्बा बंद होने की वजह पूरी तरह साफ नहीं हो सकी है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया कि फिल्म को बजट की कमी की वजह से बंद करना पड़ा. कुछ रिपोर्ट्स में ऐसा कहा गया है कि उस समय हॉलीवुड में साइंस फिक्शन मूवीज खूब बन रही थीं. तब ये फिल्म तकनीकी रूप से उनके सामने बहुत कमजोर साबित हो रही थी. इसलिए मेकर्स ने इसे बंद करना ही बेहतर समझा था.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
दिल्ली, बिहार और बांग्लादेश… 3 घंटे में भूकंप के 3 झटकों की वजह क्या?
February 17, 2025 | by Deshvidesh News
India Clinches ICC Champions Trophy 2025: Nationwide Celebrations Erupt
March 10, 2025 | by Deshvidesh News
दिल्ली में नई सरकार से पहले एक्शन मोड में अधिकारी, बनाया जा रहा है 100 दिन का एक्शन प्लान
February 12, 2025 | by Deshvidesh News