क्या आपने देखी है मोनालिसा की छोटी बहन! देख लेंगे तो भूल जाएंगे महाकुंभ की वायरल गर्ल
February 15, 2025 | by Deshvidesh News

प्रयागराज में लगे महाकुंभ 2025 का शोर दुनियाभर में हो रहा है. वहीं महाकुंभ में माला बेचने आई मोनालिसा हर तरफ वायरल हो रही है. मोनालिसा की खूबसूरती और उसकी आंखों पर पूरा देश फिदा हो गया है. चारों ओर बस मोनालिसा के दिवाने घूम रहे हैं. मोनालिसा महाकुंभ से इतनी पॉपुलर हुई कि उसे फिल्म में भी काम मिल गया है. मोनालिसा अब अपने काम पर जुट गई हैं और इस बीच उनकी छोटी बहन सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. मोनालिसा की छोटी बहन इशिता उनकी ही तरह बेहद खूबसूरत और कजरारे नैनो वाली है. लोग तो मोनालिसा की बहन को उनसे भी कहीं ज्यादा सुंदर बता रहे हैं.
मोनालिसा की बहन वायरल
वायरल वीडियो में मोनालिसा की छोटी बहन शिखा ने दावा किया है कि जब भी वह माला बेचने जाती हैं तो लोग उसे मोनालिसा समझ बैठते हैं. शिखा ने लोगों से कहा, ‘मैं मोनालिसा नहीं, मैं उसके छोटे काका की बेटी हूं, मोनालिसा मुझसे बड़ी है. वहीं, मोनालिसा नामक एक्स हैंडल पर यह वीडियो शेयर किया गया है, जिसके कैप्शन में लिखा है, ‘मेरी बहन शिखा और मैं जैसे दिखते हैं, आपको क्या लगता है? इस वीडियो में खुद मोनालिसा भी शिखा को अपने काका की बेटी बता रही है. 25 सेकंड का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर 3 लाख से ज्यादा व्यूज और साढ़े 3 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं, वहीं, यह वीडियो तेजी से शेयर किया जा रहा है.
मेरी बहन शिखा और मैं एक जैसे ही दिखते हैं, आपको क्या लगता है? pic.twitter.com/e9iSCL58HC
— Monalisa Bhosle (@MonalisaIndb) January 19, 2025
लोग बोले- दोनों ही बहने सुंदर हैं
अब मोनालिसा के इस पोस्ट पर उनके फैंस खूब प्यार बरसा रहे हैं. इस पर एक यूजर ने लिखा है, ‘आप तो दोनों ही बहने ही सुंदर हैं, बस खुश रहें और सुरक्षति रहें’. दूसरा यूजर लिखता है, ‘मोनालिसा की बहन तो उससे भी ज्यादा सुंदर है’. तीसरा यूजर लिखता है, ‘मोनालिसा और उसकी बहन की खूबसूरती देखते ही बन रही है’. चौथा यूजर लिखता है, ‘आप दोनों बहनों की खूबसूरती को नजर ना लगे’. बता दें, बीती 13 जनवरी से चल रहे महाकुंभ में इंदौर के एक गांव से माला बेचने पहुंचीं मोनालिसा अब सोशल मीडिया सेसेंशन बन गई है और वह बॉलीवुड डायरेक्टर सनोज मिश्रा की फिल्म ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ में नजर आएंगी.
RELATED POSTS
View all