क्या आपको पता है बजट में सबसे ज्यादा पैसा किसे दिया गया?
February 1, 2025 | by Deshvidesh News

India Defence Budget 2025 2026: देश का बजट आज पेश हुआ तो इसमें गरीब, मिडिल क्लास से लेकर महिलाओं, बुजुर्गों, किसानों सभी के लिए सरकार ने बड़े ऐलान किया है. मगर क्या आप जानते हैं बजट में सबसे ज्यादा पैसा किस मद में दिया गया है? मोदी सरकार ने सबसे ज्यादा बजट में पैसा देश की रक्षा के लिए रखा है. दुनिया में मचे उथल-पुथल के बीच मोदी सरकार का ये फैसला बहुत ही महत्वपूर्ण है. भारत ने शनिवार को 2025-26 के लिए रक्षा परिव्यय के रूप में 6,81,210 करोड़ रुपये आवंटित किए, जो चालू वित्त वर्ष के 6.22 लाख करोड़ रुपये के आवंटन की तुलना में मामूली वृद्धि है. हालांकि, इसका महत्व इसलिए ज्यादा है कि पूंजीगत व्यय के लिए कुल 1,92,387 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. इस रकम से बड़े पैमाने पर नए हथियार, विमान, युद्धपोत और अन्य सैन्य उपकरण खरीदे जाएंगे.

वर्ष 2024-25 में पूंजी परिव्यय 1.72 लाख करोड़ रुपये था और संशोधित अनुमान के अनुसार यह राशि 1,59,500 करोड़ रुपये है, जो बताता है कि लगभग 13,500 करोड़ रुपये की राशि अभी तक खर्च नहीं की गई है. अगले वित्त वर्ष के लिए दैनिक कामकाज और वेतन संबंधी राजस्व व्यय 4,88,822 करोड़ रुपये आंका गया है, जिसमें पेंशन के लिए 1,60,795 करोड़ रुपये शामिल हैं.
वर्ष 2025-26 में रक्षा बजट के लिए आवंटन अनुमानित सकल घरेलू उत्पाद का 1.91 प्रतिशत होने का अनुमान है. पूंजीगत व्यय के तहत फाइटर जेट्स और उसके इंजनों के लिए 48,614 करोड़ रुपये अलग रखे गए हैं. वहीं नौसेना बेड़े के लिए 24,390 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. अन्य उपकरणों के लिए 63,099 करोड़ रुपये की राशि रखी गई है. नौसेना परियोजनाओं के लिए 4,500 करोड़ रुपये का अलग से आवंटन किया गया है. साल 2024-25 में सरकार ने रक्षा बजट के लिए 6,21,940 करोड़ रुपये आवंटित किए थे.
माना जा रहा है कि भारत थियेटर कमांड पर काफी तेजी से इस साल काम करेगा. साथ ही नये फाइटर जेट्स को लेकर भी इस साल बड़ी डील हो सकती है. साफ है कि भारत विकास के साथ-साथ अपनी सुरक्षा पर भी ध्यान दे रहा है. भारत को अभी अपनी सुरक्षा के लिए एयरफोर्स में 42 स्क्वाड्रन की जरूरत है, लेकिन वर्तमान में 30-32 स्क्वाड्रन ही हैं. ऐसे में तेजस और राफेल के अलावा भारत को एक पांचवी पीढ़ी के विमान की जरूरत है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
उर्फी जावेद ने किया समय रैना का सपोर्ट, बोलीं- समय मेरा दोस्त है, मैं उसके साथ हूं…
February 11, 2025 | by Deshvidesh News
जिस समझौते में हमें शामिल नहीं किया गया, उसे नहीं मानेंगे : यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की का बड़ा बयान
February 13, 2025 | by Deshvidesh News
रोज सुबह खाली पेट शहद में कलौंजी डालकर खाने से क्या होगा? फायदे होंगे ऐसे कि हमेशा करेंगे सेवन
February 10, 2025 | by Deshvidesh News