आज दिल्ली-NCR में होगी बारिश, उत्तर भारत में ठंडी हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन; जानें देश के मौसम का हाल
January 15, 2025 | by Deshvidesh News

दिल्ली में मंगलवार सुबह घना कोहरा छाया रहा, जिससे दृश्यता काफी कम हो गई. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने आनेवाले दिनों में दिल्ली-NCR में बारिश की आशंका जताई है. आईएमडी के अनुसार 15 और 16 जनवरी को दिल्ली और आस-पास के इलाकों में छिटपुट बारिश हो सकती है. बुधवार से ही उत्तर-पश्चिम भारत में एक नया पश्चिमी विक्षोभ आने की उम्मीद है. वहीं पिछले 24 घंटों में तापमान में मामूली वृद्धि देखी गई है. दिल्ली में अधिकतम तापमान 16-17 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9-10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. आज आसमान साफ रहने का अनुमान है, जबकि 15 और 16 जनवरी को बादल छाए रहने की संभावना है.
दिल्ली में बुधवार की सुबह घना कोहरा छाया रहा, जिससे दृश्यता शून्य हो गई और रेलगाड़ियों का परिचालन बाधित हुआ. मौसम विभाग ने बुधवार को हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, सुबह छह बजे तक कुल 39 ट्रेन देरी से चल रही थीं. सूत्रों ने बताया कि रेलगाड़ियां 30 मिनट से लेकर चार घंटे के विलंब से चल रही थीं.
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में घने से बहुत घने कोहरे (दृश्यता 50 मीटर से कम) की सूचना दी.
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, भारतीय समयानुसार, सुबह 4:30 बजे से पालम में दृश्यता शून्य हो गई तथा छह-आठ किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दक्षिण-पूर्वी हवाएं चल रही थीं.
आईएमडी ने बताया कि सफदरजंग में सुबह साढ़े पांच बजे से घने कोहरे के कारण दृश्यता 50 मीटर तक रह गई और हवा की गति बेहद धीमी थी.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के वायु गुणवत्ता बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 256 के साथ खराब श्रेणी में दर्ज किया गया.
शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच एक्यूआई को ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है.
हिमाचल में 16 जनवरी के बाद होगी बारिश
दूसरी और हिमाचल प्रदेश के मध्यम और ऊंचाई वाले पहाड़ी इलाकों में 16-19 जनवरी तक बारिश और बर्फबारी का अनुमान है, क्योंकि 14 जनवरी की रात से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित करने की संभावना है.
लाहौल-स्पीति जिले के गोंडला में एक सेंटीमीटर बर्फबारी हुई है, कल्पा में 0.4 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई है.
कश्मीर में आनेवाले दिनों में कैसा होगा मौसम
जम्मू-कश्मीर में आज बादल छाए रहेंगे और मौसम शुष्क रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार 15 और 16 जनवरी को आमतौर पर बादल छाए रहेंगे और 16 जनवरी की सुबह के समय ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी होगी. 17 से 19 जनवरी को आमतौर पर बादल छाए रहेंगे और 19 तारीख तक बारिश की संभावना नहीं दिख रही है.”
तमिलनाडु के तीन जिलों में भारी बारिश
मौसम विभाग ने तमिलनाडु के तीन जिलों थूथुकुडी, तिरुनेलवेली और कन्याकुमारी में बुधवार को भारी बारिश होने की भविष्यवाणी की है. क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (आरएमसी) के अनुसार, तमिलनाडु और पुडुचेरी के कई हिस्सों में 17 जनवरी तक हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. चेन्नई में मंगलवार और बुधवार को गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
शाही परिवार ने राष्ट्रपति का अपमान किया… दिल्ली की द्वारका रैली में बोले PM मोदी
January 31, 2025 | by Deshvidesh News
NIOS कक्षा 10वीं, 12वीं प्रैक्टिकल परीक्षा 2025 की तारीख जारी, 17 मार्च से 1 अप्रैल तक चलेगी परीक्षा
February 25, 2025 | by Deshvidesh News
बच्चों की फ्रॉक, स्कर्ट, ड्रेस इससे सस्ती कभी नहीं हुई होंगी, आज ही कर दें ऑर्डर
January 29, 2025 | by Deshvidesh News