राज कुमार ने रिजेक्ट की ये फिल्म तो धर्मेंद्र ने रच दिया इतिहास, कहा था- ‘मेरा कुत्ता भी नहीं करेगा यह रोल’
January 11, 2025 | by Deshvidesh News

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता राज कुमार अपने अलग अंदाज और दमदार अभिनय के लिए जाने जाते थे. उन्होंने पाकीजा, सौदागर, तिरंगा और नील कमल जैसी फिल्मों में शानदार काम किया. उनकी स्टाइल और बोलने का तरीका लोगों को बहुत पसंद था. जब वह गले पर हाथ मलते हुए ‘जानी…’ कहते थे, तो सिनेमा हॉल तालियों से गूंज उठता था. राज कुमार अपनी स्टाइल के साथ-साथ अपनी हाजिरजवाबी और बड़बोलेपन के लिए भी मशहूर थे. उनकी बातों में ऐसा दम होता था कि बड़े-बड़े लोग चुप हो जाते थे. उनके बारे में कई मजेदार किस्से मशहूर हैं, लेकिन निर्माता-निर्देशक रामानंद सागर के साथ उनका एक किस्सा बेहद दिलचस्प है.
फिल्म को ठुकराने का अनोखा अंदाज
साल 1968 में रिलीज हुई फिल्म ‘आंखें’ धर्मेंद्र के करियर की सबसे सफल फिल्मों में से एक थी. लेकिन इस फिल्म के लिए पहले रामानंद सागर ने अपने दोस्त राज कुमार को साइन करने की सोची थी. उन्होंने राज कुमार को फिल्म की कहानी सुनाई, लेकिन राज कुमार को स्क्रिप्ट पसंद नहीं आई. कहा जाता है कि राज कुमार ने अपने पालतू कुत्ते को बुलाया और उसके सामने कहानी सुनाते हुए मजाक में पूछा, “क्या तुम ये फिल्म करोगे?” इसके बाद उन्होंने रामानंद सागर से कहा, “देखो, मेरा कुत्ता भी इस फिल्म में काम नहीं करना चाहता”. राज कुमार की इस बात से रामानंद सागर को गहरा धक्का लगा, और वह नाराज होकर वहां से चले गए. इसके बाद दोनों ने कभी साथ काम नहीं किया.
धर्मेंद्र को मिला बड़ा मौका
बाद में 1968 में रिलीज हुई इस फिल्म में धर्मेंद्र ने मुख्य भूमिका निभाई और यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई. यह उनके करियर की सबसे सफल फिल्मों में गिनी जाती है. राज कुमार का यह किस्सा उनके मजाकिया और बिंदास स्वभाव को दिखाता है. उनका अंदाज हमेशा ऐसा था कि वह किसी भी बात को बिना झिझक सीधे बोल देते थे. यही वजह है कि वह अपने समय के सबसे अलग और खास अभिनेता माने जाते थे.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
इस एक्टर ने पूरा किया चाहत पांडे की मां का चैलेंज, बताया कौन है बिग बॉस 18 की कंटेस्टेंट का बॉयफ्रेंड
January 9, 2025 | by Deshvidesh News
Anupamaa Promo: पराग कोठारी पर फूटा अनुपमा का गुस्सा, सबके सामने मारा प्रेम को थप्पड़, फैन्स बोले- ये गलत किया
January 22, 2025 | by Deshvidesh News
Ramadan Special Recipe: इफ्तार में बनाना है कुछ हेल्दी और टेस्टी तो नोट कर लें ये रेसिपी, खाने वाला करेगा तारीफ
March 2, 2025 | by Deshvidesh News