दिल्ली चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान, किरायदारों को भी देंगे मुफ्त बिजली और पानी
January 18, 2025 | by Deshvidesh News

दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election 2025) के लिए आम आदमी पार्टी पूरा दमखम लगा रही है. वह हर वो वादे कर रही है, जिससे वोटर्स को लुभाया जा सके. दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने अब बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने दिल्ली में रहने वाले किरायेदारों के लिए बड़ा ऐलान (Kejriwal Big Announcement For Tenents) किया है. केजरीवाल ने कहा है कि चुनाव के बाद किराएदारों के लिए भी मुफ्त बिजली और पानी (Free Electricity Water) दिया जाएगा. केजरीवाल का ये वादा आम आदमी पार्टी के लिए बड़ा गेम चेंजर साबित हो सकता है.
दिल्ली के किरायेदारों के लिए केजरीवाल जी की बड़ी सौगात?
? अब दिल्ली में रहने वाले किरायेदारों को भी मिलेगी मुफ्त बिजली और पानी @ArvindKejriwal pic.twitter.com/Nto10ud78l
— AAP (@AamAadmiParty) January 18, 2025
केजरीवाल का ‘नेहले पर देहला’
बता दें कि शु्क्रवार को बीजेपी ने चुनाव के लिए अपना संकल्प पत्र जारी किया था. जिसमें उन्होंने महिलाओं को 2500 रुपए देने का वादा किया था. अब आम आदमी पार्टी ने नेहले पर देहला मारते हुए किरायेदारों के लिए बड़ा ऐलान किया है. दिल्ली में फिलहाल 21 हजार लीटर पानी और 200 यूनिट बिजली मुफ्त है.
दिल्ली में अभी क्या है फ्री बिजली-पानी योजना
- दिल्ली में फिलहाल 21 हजार लीटर पानी फ्री है
- हर महीने 200 यूनिट बिजली भी मुफ्त है
- इस योजना का फायदा ज्यादातर मकान मालिक उठा रहे हैं
- केजरीवाल का ऐलान-दिल्ली के किरायेदारों को भी मुफ्त मलेगा बिजली और पानी
किरायेदारों को भी मिलेगा फायदा
लेकिन होता कुछ यूं है कि ज्यादातर मकान मालिक इन स्कीम का फायदा खुद लेते हैं और अपने किरायेदारों से पूरा पैसा वसूलते हैं. लेकिन अब आम आदमी पार्टी ने अलग से किरायेदारों के लिए अलग से योजना लाने का ऐलान कर दिया है. उनका कहना है कि चुनाव के बाद किरायेदारों को भी पानी और बिजली मुफ्त दिया जाएगा.
बिजली और पानी मिलेंगे मुफ्त
अरविंद केजरीवाल के इस ऐलान से दिल्ली में रह रहे उन किरायेदारों को बड़ी राहत मिल सकती है, जिनको अभी बिजली और पानी के लिए पूरा पैसा चुकाना पड़ता है. अब वह भी सरकारी योजना का फायदा ले सकेंगे. केजरीवाल के ऐलान से साफ है कि अगर आम आदमी पार्टी चुनाव जीतती है तो वह दिल्ली में रहने वाले किरायेदारों को बिजली और पानी मुफ्त देगी.
बीजेपी Vs आम आदमी पार्टी
बीजेपी ने शुक्रवार को जारी अपने संकल्प पत्र में ऐलान किया है कि अगर वह दिल्ली में जीत हासिल करती है तो ‘आप’ सरकार के नेतृत्व वाली सभी जनकल्याणकारी योजनाओं को खत्म नहीं करेगी. इसके साथ ही महिलाओं को 2,500 रुपये की सम्मान राशि भी देगी. चुनाव जीतने पर 500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 2,500 रुपये पेंशन के तौर पर दिए जाएंगे. अब केजरीवाल का किरायेदारों के लिए बड़ा ऐलान बीजेपी को कड़ी टक्कर देने की कोशिश माना जा रहा है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
रिसर्च के अनुसार सत्यानाशी पौधे का यूं करें सेवन, 40 साल की उम्र में दिखने लगेंगे 20 जैसे जवान
January 23, 2025 | by Deshvidesh News
आज क्या बनाऊं: दही वड़ा खाने के हैं शौकीन तो एक बार जरूर ट्राई करें ये रेसिपी, उंगलियां चाटते रह जाएंगे खाने वाले
February 27, 2025 | by Deshvidesh News