संजय लीला भंसाली की इस मूवी के लिए सलमान खान ने मनाया था सौतेली मां हेलेन को, माधुरी दीक्षित थीं पहली पसंद
February 24, 2025 | by Deshvidesh News

संजय लीला भंसाली का नाम तो आप सबने सुना ही होगा, जहां मूवीज अपने लीड किरदार के नाम से जानी जाती है, वहीं संजय लीला भंसाली की फिल्में उनके नाम से चलती है, और बिकती भी है. चाहे वो देवदास, बाजीराव मस्तानी, हीरा मंडी, पद्मावत या गंगूबाई ही क्यों न हो. ये डायरेक्टर अपनी बारीकियों के साथ तैयार किए गए भव्य सेट्स के लिए जाने जाते हैं. वहीं सलमान खान के साथ उनकी फिल्म हम दिल दे चुके सनम तो फैंस की फेवरेट है ही. लेकिन क्या आप जानते हैं कि 1996 में आई एक फिल्म और है, जिसमें ना सिर्फ सलमान खान बल्कि उनकी सौतेली मां हेलन भी नजर आ चुकी हैं.
संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनीं म्यूजिकल रोमांस फिल्म खामोशी है, जिसमें मुख्य किरदारों में सलमान खान और मनीषा कोइराला नजर आए थे. आपने ये मूवी शायद न देखी हो लेकिन इसके फेमस गाने ‘बाहों के दर्मिया’,’आज मैं ऊपर’ कहीं न कहीं जरूर सुने होंगे. इसके अलावा फिल्म में सलमान खान की सौतेली मां हेलेन भी मारिया किरदार में नजर आती हैं. लेकिन क्या आप जानते है इस फिल्म में काम करने के लिए सलमान खान ने अपनी सौतेली मां हेलेन को मनाया था तब जाके वो मारिया किरदार के लिए राजी हुई थी.
इसके अलावा खामोशी फिल्म से प्रेरित होकर जर्मन फिल्म ‘बियोंड साइलेंस’ बनाई गई थी. और माधुरी दीक्षित निर्देशक संजय लीला भंसाली की पहली पसंद थीं लेकिन उनके इंकार के बाद फिल्म मनीषा कोइराला को ऑफर की गई. फिल्म की सफलता की बात की जाए तो केवल 6 करोड़ के फिल्म में 14.26 करोड़ की कमाई फिल्म ने हासिल की थी. वहीं फैंस का खूब प्यार भी मिला था.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
दिल्ली का रण: AAP का चौका या BJP को मौका… चुनावी पंडितों से जानिए किसमें है कितना दम
February 3, 2025 | by Deshvidesh News
MahaKumbh 2025: अब महाकुंभ के लिए दिल्ली से प्रयागराज जाना होगा आसान, Air India शुरू करेगी डेली फ्लाइट्स, जानें टाइमिंग
January 15, 2025 | by Deshvidesh News
कौन बनेगा बिग बॉस 18 का विनर, बॉलीवुड एक्टर ने की भविष्यवाणी, कहा- दो लोगों के अलावा बाकी सारे कंटेस्टेंट फेल
January 18, 2025 | by Deshvidesh News